नहीं थम रही LAC के पास चीन की साज़िश, बसा दी मॉडल विलेज, 100 दिन में तैयार कर दिए 300 घर

इसे जरूर पढ़ें।

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत चीन सीमा पर बनी LAC यानी Line of Actual Control के पास चीन ने मॉडल विलेज बसा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ चीन ने महज़ 100 दिन के अंदर एक पूरा गांव तैयार कर लिया। चीन का ये मॉडल विलेज उत्तराखंड के बाराहोती के दूसरी तरफ़ चीन की सीमा में बसा है। ये इलाक़ा 3488 किलोमीटर लंबी भारत चीन सीमा के सेंट्रल सेक्टर में आता है और LAC से महज़ 6 या 7 किलोमीटर की दूरी पर है।

ये तस्वीर 2019 ऍर 2021 की है, तब भी सीमा के पास चीन ने घऱों को बनाया था

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 300 घरों के इस गांव में चीन ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना दी। इसके साथ ही अपने सैनिकों के रहने और सैन्य गतिविधियों के लिए कई कैंप भी तैयार कर रहा है। भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ चीन के सैनिकों ने इस इलाक़े में गश्त भी बढ़ा दी। हालांकि भारतीय सेना की नज़र इस इलाक़े में चीन की हर हरक़त पर बनी है।

सीमा के पास सड़क और टावर भी चीन ने बनाए
चीन की ओर से सीमा के पास कॉलोनी बनाई जा रही है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article