Tihar Jail CCTV: दावा किया जाता है कि तिहाड़ में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लेकिन फिर ख़बर आई कि तिहाड़ की सुरक्षा का चंद पैसों की खातिर सौदा किया जा रहा है। दावा किया गया कि तिहाड़ में बंद माफिया और गैंगस्टर अपने रुतबे के दम पर तिहाड़ में मोबाइल तक चला लेते हैं। ये महज़ दावा ही था कि तिहाड़ प्रशासन ने अब कैsदियों पर और भी पैनी नज़र रखने की तैयारी कर ली।
Tihar Jail CCTV: लगाए जा रहे कैमरे
तिहाड़ प्रशासन ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail CCTV) की 9 जेलों, मंडोली और रोहिणी जेलों में तकरीबन 8 हजार से ज्यादा और सीसीटीवी लगाए हैं। जिनके जरिए बैरकों में बंद कैदियों की हर हलचल पर नज़र रखी जा सकेगी।
तिहाड़ जेल में हमेशा कैदियों के बीच आपस में तनातनी रहती है। ये सब जल्द काबू कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यानी अब तीसरी आंख के आगे गैंगस्टर के हौसले बेदम होंगे। सीसीटीवी को सभी बैरक, सेल, हार्डकोर क्रिमिनल्स की सेल के बाहर और जेल के हर उस हिस्से में लगाया गया है, जहां पर कैदियों की आवाजाही रहती है।
Tihar Jail CCTV: आधुनिक टेक्नोलॉजी से टीम लैस
इन सभी कैमरों (Tihar Jail CCTV) की मॉनिटरिंग के लिए एक अलग से मास्टर कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। जहां पर 24 घंटे वार्डन की ड्यूटी होगी और वो कैदियों पर नजर रख सकेंगे। सीसीटीवी मॉनिटरिंग में अगर किसी भी कैदी की किसी सेल या किसी बैरक के बाहर हरकत दिखती है। या फिर किसी कैदी का किसी बैरक के बाहर ज़्यादा मूवमेंट होता है तो क्विक रिएक्शन टीम को सूचित किया जाएगा। और वक्त रहते पूरे हालात पर कंट्रोल करने की कोशिश रहेगी। क्विक रिएक्शन टीम को अब आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस इक्विपमेंट्स दिए जाएंगे, जो कैदियों के झुंड को आसानी से काबू पाने में मददगार साबित होंगे।
इसे भी पढ़ें
Tihar Jail CCTV: तेजतर्रार वार्डन लगाए गए
तिहाड़ में जिन बैरक में खतरनाक कैदियों को रखा गया है। उनके बाहर की सुरक्षा तिहाड़ प्रशासन ने बढ़ा दी है। उनके बैरक के बाहर अतिरिक्त स्टॉफ के साथ-साथ तेज़ तर्रार वॉर्डन को भी अपॉइंट किया गया है। जिनकी वक्त-वक्त पर दूसरे वॉर्डन के साथ अदला बदली की जाएगी। जेल में सीसीटीवी (Tihar Jail CCTV) की तादाद बढ़ाए जाने के बाद अब कैदियों के मंसूबे पर काबू पाना आसान हो जाएगा और उनको इरादों पर पानी फेर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Tihar Jail: जेल के अंदर बन रहे हैं घातक हथियार!, महीनों चलती है गैंगवॉर साज़िश!
Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गिरेंगी और लाशें!, कई गैंग कभी भी कर सकते हैं हमला
बदलने वाला है दिल्ली NCR में गैंगस्टरों का समीकरण, जानी दुश्मनी भुलाकर लॉरेंस और जग्गू गैंग आए साथ!
तिहाड़ में 5 महीने में 5 बदलाव
पहला बदलाव
तिहाड़ की 16 जेलों में QRT तैनात
दूसरा बदलाव
3T HCBS जैमर का इस्तेमाल
तीसरा बदलाव
30 गैंगस्टर और इनके गुर्गों को किया शिफ़्ट
चौथा बदलाव
प्रिज़न ऐक्ट में संशोधन के लिए दिल्ली सरकार को लेटर
बंद क़ैदियों को दूसरे राज्य में शिफ़्ट किया जा सकेगा
पांचवां बदलाव
तिहाड़ जेल परिसर में नेट बर्ड भी लगा