लालू परिवार पर CBI की टेढ़ी नजर, फिर जेल जा सकते हैं लालू, 15 मार्च को पूरे परिवार की पेशी

ज़मीन के बदले नौकरी मामले में CBI ने अपनी जांच तेज़ कर दी है। सीबीआई की टीम ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की। 15 मार्च को दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव,राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी भी होनी है।

इसे जरूर पढ़ें।

ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में जांच तेज़ हो चुकी है। इसकी आंच पूरे लालू परिवार तक पहुंच चुकी है। इस मामले में पूछताछ करने के लिए CBI की टीम पटना में राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची। CBI के अधिकारी तीन से चार गाड़ियों से पहुंचे थे और उस वक़्त राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव घर पर ही मौज़ूद थे। वहीं, तेजस्वी यादव विधानसभा के लिए रवाना हो चुके थे।

राबड़ी आवास पर CBI के 12 अधिकारियों ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की। इस दौरान राबड़ी देवी के वकील भी मौजूद रहे। CBI की टीम पहुंचने के बाद RJD कार्यकर्ताओं की भीड़ राबड़ी आवास के बाहर जुट गई। आरेजडी समर्थकों ने झूठे मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी को फंसाने का आरोप लगाया।

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में CBI की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 16 लोगों को समन्स जारी किया था। 15 मार्च को कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी भी होनी है। आरोप है कि साल 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए ये घोटाला हुआ था। आवेदकों से नौकरी लगवाने के बदले ज़मीन ली गई थी।

CBI ने जांच पूरी करने के बाद पिछले साल 10 अक्टूबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में कहा गया था कि ज़मीन के बदले अपने या अपने क़रीबी रिश्तेदारों को नौकरी दी गई थी। ये पूरी साज़िश मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ मिलकर रची गई थी। जांच के दौरान ये भी पाया गया कि जिन लोगों को नौकरी मिली थी उन लोगों ने गलत ट्रांसफ़र सर्टिफ़िकेट और फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया था।

इस मामले में लालू यादव के पूर्व OSD भोला यादव को भी गिरफ़्तार किया जा चुका है। फिलहाल इस मामले लालू यादव के परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं। कहा जा रहा है कि आगे चलकर रेलवे के कई तत्कालीन अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

अबतक किसके ठिकानों पर पड़ चुके हैं छापे?

राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार
मीसा भारती, सांसद और लालू यादव की बेटी
भोला यादव, MLC, RJD
सुनील सिंह, MLC, RJD
सुबोध राय, पूर्व MLC, RJD
इम्तियाज अहमद, राज्यसभा सांसद, RJD
अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद, RJD
अबू दूजाना, पूर्व MLC, RJD

ज़मीन के बदले नौकरी मामले में CBI आरजेडी के नेता और लालू यादव के काफी करीबी भोला यादव को गिरफ्तार भी कर चुकी है। फिलहाल भोला यादव जमानत पर बाहर हैं। CBI आने वाले समय में इस मामले पर फिर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article