यूक्रेन में लगेगी टैंकों की भरमार, सुनक ने मदद की दोगुनी, पुतिन के ‘मिशन यूक्रेन’ में आएगी बड़ी बाधा

यूक्रेन को अलग अलग मुल्कों से 300 से ज़्यादा टैंक मिलने जा रहे हैं। ब्रिटेन ने यूक्रेन को अपने अत्याधुनिक टैंक चैलेंजर 2 देने का ऐलान किया था। लेकिन हालात को देखते हुए ऋषि सुनक ने यूक्रेन को मिलने वाली मदद को दोगुणी कर दी है।

इसे जरूर पढ़ें।

यूक्रेन में जारी युद्ध के एक साल से ज्यादा हो गए हैं। यूक्रेन में भारी तबाही के बाद भी युद्ध का नतीजा अभी तक नहीं निकल पाया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब युद्ध में टैंकों के बीच ज़बरदस्त टक्कर होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यूक्रेन को नैटो (NATO) देशों से टैंकों की बड़ी खेप मिलने वाली है। टैंकों की मदद करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत करीब 15 देश शामिल हैं, जो यूक्रेन घातक औौर अत्याधुनिक टैंक देने का ऐलान कर चुकें हैं।

युद्ध में हालात ऐसे हो चुके हैं कि टैंकों की तबाही के मामले में यूक्रेन युद्ध में रिकॉर्ड बन चुका है। इस युद्ध में दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे ज़्यादा टैंकों को नुक़सान पहुंचा है और आने वाले वक़्त में यूक्रेन में दुनिया का सबसे ख़तरनाक टैंक युद्ध होने जा रहा है। यूरोप के की देशों में यूक्रेन के सैनिकों को टैंकों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

यूक्रेन के सैनिकों को पोलैंड में लेपर्ड 2 टैंक पर ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, ब्रिटेन में चैलेंजर 2 टैंक पर ट्रेनिंग जारी है। इसी बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को मिलने वाले टैंकों की मदद पर नया ऐलान कर दिया है। यूक्रेन को पहले ब्रिटेन से 14 चैंलेजर 2 टैंक मिलने थे। नई घोषणा के बाद यूक्रेन को ब्रिटेन से 28 चैलेंजर 2 टैंक मिल सकते हैं। इसकी घोषणा यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत ने खुद की है।

चैलेंजर 2 टैंक की क्या है खासियत? –

  1. चैलेंजर 2 टैंक ब्रिटेन का घातक और आधुनिक टैंक है
  2. चैलेंजर 2 टैंक 1994 में ब्रिटिश आर्मी में शामिल हुआ
  3. चैलेंजर 2 टैंक में 120mm की तोप लगी है, जो 8 किलोमीटर तक गोले बरसा सकती है
  4. चैलेंजर टैंक में 7.62mm की मशीन गन लगी है, जो नज़दीक की जंग में काम आती है
  5. चैलेंजर 2 टैंक का वज़न 62.5 टन है, जो 59 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलता है
  6. 2003 में इराक युद्ध में चैलेंजर 2 टैंक ने ताक़त दिखाई थी।
  7. दावे के मुताबिक 70 RPG अटैक के बावजूद चैलेंजर 2 टैंक को कुछ नहीं हुआ था

यूक्रेन को अलग अलग देशों से 300 से ज़्यादा टैंक मिलने जा रहे हैं। अमेरिका ने अपने घातक एबरम्स टैंक, ब्रिटेन ने चैलेंजर 2 टैंक, जर्मनी ने लेपर्ड 2 टैंक देने का ऐलान किया है। कनाडा ने भी यूक्रेन को 4 की जगह 8 लेपर्ड 2 टैंक देने का ऐलान कर दिया है।

यूक्रेन को टैंकों की मदद-

  1. अमेरिका से 31 एबरम्स टैंक
  2. जर्मनी से 14 लेपर्ड 2 टैंक
  3. ब्रिटेन से 28 चैलेंजर 2 टैंक
  4. पोलैंड से 14 लेपर्ड 2 टैंक
  5. स्पेन से 6 लेपर्ड 2 टैंक
  6. कनाडा से 8 लेपर्ड 2 टैंक
  7. स्वीडन से 10 लेपर्ड 2 टैंक
  8. पुर्तगाल से 3 लेपर्ड 2 टैंक
  9. नॉर्वे से 8 लेपर्ड 2 टैंक

वहीं, यूक्रेन के मिलने वाले विदेशी टैंकों के जवाब में रूस भी अपने दो घातक टैंकों को यूक्रेन की धरती पर उतारने की पूरी तैयारी में है। पुतिन की सेमा यूक्रेन में T-14 अर्मातन और MGV मार्कर टैंक को उतारने का ऐलान कर चुकी है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article