Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों का काला इतिहास, जानिए अबतक के बड़े हमले

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों के द्वारा किए गए IED विस्फोट में 11 जवान शहीद हो गए। हालांकि, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला कोई नया नहीं है। 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3,722 नक्सली घटनाएं हुई हैं। इनमें 736 आम लोगों की जान गई है, जबकि 489 जवान शहीद हुए हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए। दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ। शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है।

छत्तीसगढ़ में पहले कब-कब हुए नक्सलियों के हमले?

रानीबोदली

15 मार्च, 2007 को बीजापुर जिले के रानीबोदली कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में 55 जवान शहीद हुए थे।

उरपलमेटा

9 जुलाई 2007 में एर्राबोर के उरपलमेटा में सीआरपीएफ और ज़िला पुलिस के बल माओवादियों की तलाशी करके वापस बेस कैंप लौट रहे थे। उसी दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 23 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

मदनवाड़ा

12 जुलाई, 2009 को राजनांदगांव के मानपुर इलाके में माओवादियों के हमले की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। उसी दौरान अधीक्षक विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मियों पर माओवादियों ने हमला कर हत्या कर दी थी।

ताड़मेटला

06 अप्रैल, 2010 को सुकमा के ताड़मेटला में सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इसमें 76 जवान शहीद हो गए थे।

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद सड़क पर 20 फीट गहरी खाई
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद सड़क पर 20 फीट गहरी खाई

दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा से सुकमा जा रहे सुरक्षाबल के जवानों पर माओवादियों ने 17 मई 2010 में बारूदी सुरंग लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में 12 विशेष पुलिस अधिकारी सहित 36 लोग मारे गए थे।

झीरम

25 मई 2013- बस्तर जिले के झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला, 31 की जान गई

सुकमा

11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवाड़ा में हमला, 15 जवान शहीद

दरभा

12 अप्रैल 2015- बस्तर जिले के दरभा में एम्बुलेंस को विस्फोट करके उड़ाया, 15 जवान, ड्राइवर और स्वास्थ्यकर्मी की मौत।

कसालपाड़

06 मई 2017- सुकमा के कसालपाड़ में घात लगाकर हमला, 14 जवान शहीद

बुरकापाल

25 अप्रैल 2017- सुकमा जिले के बुरकापाल में सीआरपीएफ जवानों पर हमला, 25 शहीद

मिनपा

23 मार्च 2020 – सुकमा जिले के मिनपा में जवानों पर हमला, 17 शहीद

नारायणपुर

23 मार्च 2021- नारायणपुर में जवानों की बस को विस्फोट करके उ़़डाया, पांच जवान शहीद

बीजापुर और सुकमा बॉर्डर

4 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर नक्सली हमला हुआ। इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे

दंतेवाड़ा

26 अप्रैल को जवानों के काफिले को IED से उड़ाया। हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर की मौत।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक 2011 से लेकर 2020 तक 10 सालों में छत्तीसगढ़ में 3,722 नक्सली घटनाएं हुई हैं। इनमें 736 आम लोगों की जान गई है, जबकि 489 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इन 10 सालों में 656 नक्सलियों को भी मार गिराया है। सरकार के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article