जैसे जैसे जीवा हत्याकांड की जांच आगे बढ़ रही है। उससे जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं। लखनऊ में हुए इस मर्डर केस में एक नया ऐंगल सामने आया गया है। वो है सुपारी किलिंग का। इससे पहले कोर्ट में गैंगवॉर ऐंगल सामने आ रहा था। अब सुपारी किलिंग के ऐंगल ने पुलिस को चौंका दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड के आरोपी विजय यादव ने पुलिस को जो बयान दिया है उससे कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के सामने विजय यादव ने बताया कि जीवा की हत्या के बदले में उसे लाखों रुपये मिलने थे। जिसमें से कुछ रक़म एडवांस दी गई थी। उसके बाद विजय यादव मुम्बई से बहराइच आया था। बहराइच में उसे रिवॉल्वर दी गई। उसके बाद वो बस से लखनऊ पहुँचा था। लेकिन ये रुपए उसे कौन देने वाला था, आरोपी ने उसका नाम नहीं बताया।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी विजय यादव कई सवालों के गोल मोल जवाब दे रहा है। पुलिस को शक़ है कि विजय यादव जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। अपराध की दुनिया में विजय यादव भले ही नया नवेला खिलाड़ी है। लेकिन कोर्ट में जीवा की हत्या को अंजाम देने के लिए वो मुकम्मल तैयारी के साथ पहुंचा था। इसका सबूत देती है, जीवा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया?
-संजीव जीवा को 6 गोलियां मारी गई थीं
-जो उसके शरीर के आर-पार हो गईं।
-सभी गोलियां पीठ पर बाईं तरफ मारी गईं
-जो सीने और पेट की तरफ से दूसरी तरफ़ निकल गई थीं।
-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये भी पता चला कि सभी गोलियां शरीर में एक दूसरे के बेहद क़रीब लगीं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जीवा को गोलियाँ शरीर के उन हिस्सों पर मारी गईं। जहाँ चोट पहुँचने के बाद उसका ज़िंदा बचना मुश्किल था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ जीवा को ज़्यादातर गोलियां सीने के पास मारी गई। ताकि वो किसी भी तरह ज़िंदा ना बच पाए। इन्हीं वजहों से आशंका जताई जा रही है कि विजय यादव शार्प शूटर है। उसे गोली चलाने की अच्छी ट्रेनिंग मिली हुई थी। कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद भी आरोपी विजय यादव घबराया नहीं। बल्कि जिस काम के लिए वो आया था. वो काम पूरा होते ही उसने कोर्ट रूम के अंदर से भागने की भी कोशिश की। लेकिन जैसे ही कोर्ट रूम से भागने लगा, वहां मौजूद वकीलों ने उसे दबोच लिया। विजय को दबोचते ही वकीलों ने आरोपी विजय की धुनाई कर दी। इस दौरान पुलिसवालों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को गुस्साए वकीलों के चंगुल से छुड़ाया।
पुलिस की जांच में एक ऐंगल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी दिख रहा है। हत्या के पैटर्न को देखकर आशंका जताई जा रही है कि इस मर्डर केस के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं। जीवा मर्डर केस की जांच कर रही SIT सभी ऐंगल को ध्यान में रखकर केस की जांच को आगे बढ़ा रही है। SIT की टीम गुरुवार रात को उसी कोर्टरूम में पहुंची। जहां जीवा पर गोलियां दागी गई थी।