Pakistan CPEC: पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर हथियारों से लैस लड़ाकों ने बड़ा हमला कर दिया। ग्वादर पोर्ट को घेरकर लड़ाकों ने ज़बरदस्त गोलीबारी और बम धमाके किए। लड़ाकों ने इतनी ज्यादा गोलियां बरसाई कि पूरा इलाका दहल गया। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन BLA यानि बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली। जानकारी के मुताबिक बलो लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट परिसर में मौजूद एक इमारत को घेरकर गोलीबारी और एक के बाद एक कई बम धमाके किए।
हमले के बाद चीन में खलबली
वहीं दावा किया गया कि BLA के इस हमले ने पाकिस्तान से लेकर चीन तक खलबली मचा दी। क्योंकि पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक जिस इमारत पर हमला हुआ उसमें चीन के उन इंजीनियरों के भी दफ़्तर हैं जो चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रॉजेक्ट (Pakistan CPEC) में काम कर रहे हैं। चीन के इस प्रॉजेक्ट में काम करने वाले उसके नागरिकों पर पहले भई कई बार हमले हो चुके हैं। यही वजह रही कि चीन ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी
Pakistan CPEC: पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर बड़ा हमला
पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट ((Pakistan CPEC) पर विद्रोहियों के हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के चीनी नागरिकों को सुरक्षा मजबूत करने के दावे की पोल खोल दी। क्योंकि BLA के लड़ाकों ने चीन के इंजीनियरों के दफ़्तरों के साथ साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अड्डे पर भी दहशत फैला दी। दावा किया जा रहा है कि ये हमला चीन के ड्रीम प्रॉजेक्ट CPEC के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election: लोक सभा का दंगल, कौन दौड़ रहा और कौन पिछड़ा? मोदी-राहुल की इनसाइड स्टोरी
पाकिस्तान पर बड़ा आरोप
चीन 2013 से ही क़रीब 3 हज़ार किलोमीटर लंबा CPEC यानी China Pakistan Economic Corridor बना रहा है। CPEC हाइवे, रेल और पाइपलाइनों का ऐसा रूट है, जो उत्तर-पश्चिमी चीन के शिनजियांग प्रांत से शुरू होकर POK से गुज़रते हुए पाकिस्तान में बलूचिस्तान के ग्वादर बन्दरगाह तक जाएगा। इस प्रॉजेक्ट के ज़रिए चीन अरब सागर तक अपनी पकड़ बनाना चाहता है।
लेकिन CPEC प्रॉजेक्ट से जुड़े लोगों पर लगातार हो रहे हमलों ने चीन की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाली बलोच लिबरेशन आर्मी की नाराज़गी पाकिस्तान ही नहीं चीन से भी है। उसकी शिकायत ये है कि पाकिस्तान की सरकार जानबूझकर उनकी ज़मीन चीन को बेचने पर तुली है।