बाबा बागेश्वर ने गुजरात की धरती से एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की हुंकार भरी और अपने विरोधियों को खुलेआम चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के विरोधियों की ठठरी बध जाएगी और इस काम में रुकावट डालने वाले सभी विरोधियों की साज़िश नाकाम हो जाएगी। बाबा बागेश्वर ने हिन्दू राष्ट्र के लिए सनातन जीवन शैली अपनाने को कहा और हिन्दू परिवारों में एकजुटता बढ़ाने की अपील की। राजकोट के मंच से बाबा बागेश्वर ने हिन्दुओं को एक छत के नीचे एकजुट होने की अपील की और कहा कि अगर हिन्दू एकजुट हो जाएं तो समुद्र भी उन्हें रास्ता देने के लिए मजबूर हो जाएगा इसी के साथ उन्होंने हिन्दू एकता के साथ साधुओं की सुरक्षा भी बेहद जरूरी बताया और इसकी मांग उन्होंने सरकार से की।
बाबा बागेश्वर को देश पर संकट नज़र आ रहा है। संकट मजहबी कट्टरता का, संकट हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ बढ़ती साज़िश का और संकट सनातन धर्म की असुरक्षा का। इसीलिए हाथ में हनुमान जी की गदा लेकर खड़े हो गए हैं अंजनी पुत्र के परम भक्त धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा। और छेड़ दिया है हिन्दू राष्ट्र का महाअभियान। बाबा बागेश्वर जहां भी जाते हैं अपने दिव्य दरबार में हिन्दू राष्ट्र की अलख जगाते हैं। लोगों से साथ आने की अपील करते हैं और उनकी इस अपील का असर बहुत गहरा होता है। गुजरात के राजकोट में बाबा बागेश्वर ने अपने दिव्य दरबार में हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प फिर दोहराया और कहा कि “इसमें बुराई क्या है। हिंदू राष्ट्र से किसी को तकलीफ क्यों हो रही है। भारत वैदिक काल से हिन्दू राष्ट्र था, है और आगे भी रहेगा।” बिहार से लेकर गुजरात तक बाबा बागेश्वर अपने दरबार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से एक ही अपील करते आ रहे हैं कि माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलो। उस घर से जिस पर धर्म ध्वजा लहरा रही हो।
बाबा के हिन्दू राष्ट्र अभियान पर मजहबी धर्मगुरुओं ने सवाल पूछा था कि बाबा को अपने हिन्दू राष्ट्र का मॉडल बताना चाहिए ताकि मुसलमानों को भी पता चल सके कि बाबा कैसा हिन्दू राष्ट्र चाहते हैं और उसमें मुसलमानों की क्या जगह होगी। इस सवाल का जवाब बाबा पहले भी दे चुके हैं और कह चुके हैं कि हिन्दू राष्ट्र में मुसलमानों की वही स्थिति होगी। वही आज़ादी होगी जो अब है। बाबा बागेश्वर ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हिन्दुओं को क्या करना चाहिए। राजकोट के मंच से बाबा बागेश्वर ने हिन्दुओं को एक छत के नीचे एकजुट होने की अपील की और कहा कि अगर हिन्दू एकजुट हो जाएं तो समुद्र भी उन्हें रास्ता देने के लिए मजबूर हो जाएगा। लेकिन हिन्दू एकता के साथ साधुओं की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है जिसकी मांग उन्होंने सरकार से की।
बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र में हिन्दुओं की एकजुटता, संतों की सुरक्षा और बेटियों को लव जिहादियों से बचाने के मुद्दे शामिल हैं। लिहाजा बाबा ने राजकोट के मंच से लव जिहाद का भी जिक्र किया और कहा कि हाथ पर कलावा बांधने वाले फरेबियों को हमारी बहनें पहचानें और ऐसे जिहादियों से रानी लक्ष्मीबाई बनकर निपटें। बाबा बागेश्वर का हिन्दू राष्ट्र अभियान जारी है। वो देशभर में घूम घूमकर एक पंथ कई काज कर रहे हैं। वो राम और हनुमान की भक्ति में लीन हैं। वो हिन्दू राष्ट्र अभियान के अगुआ हैं। वो सनातन की आवाज बुलंद करने वाले जोशीले नौजवान हैं जो सनातन की धर्म ध्वजा पकड़कर आगे आगे चल रहे हैं और उनके पीछे चल पड़ा है लाखों भारतवासियों का हुजूम।