Baba Bageshwar: बिहार के बाद गुजरात में बाबा का बोलबाला, लव जिहाद पर जमकर बरसे बाबा धीरेंद्रे शास्त्री

इसे जरूर पढ़ें।

गुजरात के वडोदरा में बाबा बागेश्वर की ये सनातनी हुंकार सुनकर सनातन विरोधियों की बेचैनी बढ़ती तय है। हिृन्दू राष्ट्र का अभियान छेड़ चुके बाबा बागेश्वर ने वडोदरा में इसके अगले चरण की शुरुआत कर दी। बाबा बागेश्वर सनातनियों को बाबा बागेश्वर के झंडे तले एक जुट कर रहे हैं ताकि वक्त पड़ने पर सनातनियों की एक दहाड़ से हिन्दू विरोधियों की घिग्घी बध जाए। ठठरी बध जाए।

बालाजी, बजरंगबली और बागेश्वर सरकार के परम भक्त धीरेंद्र शास्त्री ने वडोदरा से पहले गुजरात के राजकोट में दिव्य दरबार लगाया था। जहां उन्होंने हिन्दुओं की बेटियों को लव जिदाह के खिलाफ आंखें खोलने वाला पाठ पढ़ाया और समझाया कि कैसे वो ऐसे फरेबियों के चंगुल से खुद को बचा सकती हैं। जो उनके इर्द गिर्द बहुरूपिया बनकर मडंराते हैं और मौक़ा मिलते ही जिहादी जल्लाद बन जाते हैं। महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘लव जिहाद सोची समझी साजिश हैं जिसमें फंड देकर हमारी बहनों को प्रयोजित तरीके से शिकार बनाया जाता है। अब हमारी बेटी बहनों को खुद ही समझना पड़ेगा उन्हें रानी लक्ष्मी बाई बनना पड़ेगा। हमारा वाला अच्छा हैं ये दिमाग से निकालना पड़ेगा। तेल के कनस्तर में हाथ डुबाओ और फिर तिल की बोरी में हाथ डालो, जितने तिल हाथ में चिपक जाएं उतनी बार भी अगर कोई क़सम खाए तब भी एक तिल के बराबर विश्वास मत करना।”

बाबा बागेश्वर के दरबार में अपार भीड़ पहुंच रही है। उनके अनुयायियों और बागेश्वर सरकार के भक्तों की तादाद इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अगर इसी रफ़्तार से बाबा बागेश्वर के भक्तों की संख्या बढ़ती रही तो बहुत जल्द धीरेंद्र शास्त्री लाखों की भीड़ की अगुवाई करने वाले वो नौजवान बन जाएंगे। जिनके एक इशारे पर लाखों की भीड़ कुछ भी कर गुजरने को तैयार होगी। राजकोट के दिव्य दरबार में इसकी झलक देखने को भी मिली जब किसी मशहूर हस्ती की तरह बाबा बागेश्वर को हजारों श्रद्धालुओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर समर्थन दिया। धर्म का झंडा बुलंद कर चलने वाले बाबा बागेश्वर एक साथ 3 मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। पहला हिन्दू राष्ट्र, दूसरा सनातन संरक्षण और तीसरा लव जिहाद है।

धीरेंद्र शास्त्री जिस रास्ते पर चल रहे हैं, जिन मुद्दों को उठा रहे हैं। उससे उनकी जान को ख़तरा हो सकता है इसीलिए इनटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर एमपी सरकार ने उन्हें Y कटैगिरी की सुरक्षा दी है। जिसके बाद बाबा का हिन्दू राष्ट्र अभियान और तेज़ हो चला है। शहर शहर बाबा बागेश्वर की धूम है। वो जिस भी शहर में दिव्य दरबार लगाते हैं उस शहर के अगल बगल के शहरों के लोग भी खुद को बाबा के दरबार में आने से रोक नहीं पा रहे। बिहार में तो बाबा बागेश्वर के दरबार में इतनी भीड़ पहुंच गई कि दरबार को स्थगित करना पड़ा। क्योंकि वहां बाबा के दरबार में समूचे बिहार के अलावा, यूपी, झारखंड और ओडिशा से भी श्रद्धालु पहुंच रहे थे। जिसकी वजह से बाबा के दरबार में तिल फेंकने की भी जगह नहीं बची थी।

बाबा बागेश्वर की लोकप्रियता इन दिनों मशहूरियत के चरम को चूम रही है। बड़े से बड़ा नेता, बड़ी से बड़ी हस्ती उनके आगे नतमस्तक है। ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आने वाले वक़्त में बाबा बागेश्वर अपने एक इशारे पर किसी भी सूबे की सरकार बनवा सकते हैं क्योंकि आध्यामित्क जुड़ाव बड़ा मजबूत और अटूट होता है। जो उसूलों और विचारधाराओं पर भी भारी पड़ता है। अब देखना होगा कि बाबा बागेश्वर का हिन्दू राष्ट्र अभियान और लव जिहाद के खिलाफ जन जागरण क्या रंग लाता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article