Atiq Ahmed:प्रॉपर्टी विवाद में अतीक़ फ़ैमिली दो फाड़, अतीक और अशरफ की पत्नी में विवाद

इसे जरूर पढ़ें।

अतीक अहमद के परिवार का दो फाड़ हो चुका है। शाइस्ता परवीन और जेनब दोनों आमने-सामने हैं। दोनों के रिश्तों में आई कड़वाहट काफ़ी पुरानी है। दोनों के बीच विवाद अतीक़ और अशरफ़ के जेल जाने के साथ ही शुरु हो गई थी। अतीक अहमद की दुबई की बेशकीमती प्रॉपर्टी के लिए अशरफ का साला सद्दाम और शबाना का बेटा आरिफ एमबीए के बीच तलवार खिंच चुका हैं। तो दूसरी तरफ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ अहमद की पत्नी जैनब लगातार फरार चल रही है। अब तक के पुलिस जांच में ये सामने आया है की अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बनने के लिए जैनब भी लगातार कोशिश कर रही है।

अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब

सूत्रों के मुताबिक जिस दौरान अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद था। हवाला कारोबार और वसूली गैंग की मुखिया शाइस्ता परवीन बन गई थी। उस समय जैनब ने इसका विरोध भी किया था। जैनब ने बकायदे अपने भाई सद्दाम को बरेली जेल भेजा था। अपने पति अशरफ को ये मैसेज दिया था की इस काली कमाई में वो बराबर की हक़दार है। लिहाजा हवाला और वसूली से आने वाला पैसा उस तक भी पहुंचना चाहिए। ज़ैनब लगातार अपने पति अशरफ़ को फ़ोन करके इस बाबत दबाव डालती थी। और और कहती थी कि अतीक़ अहमद से इस बाबत बात करें।

सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच विवाद उस वक़्त ज्यादा गहरा गया था। जब एक बार एक बिल्डर ने शाइस्ता परवीन को एक लग्जरी गाड़ी भिजवाई थी। इस पर भी जैनब काफ़ी ज़्यादा नाराज हुई थी। और उसने अपनी नाराजगी बरेली जेल में बंद अपने पति अशरफ़ से जताई थी। जिसके बाद अशरफ ने उस बिल्डर को फोन करके अपनी पत्नी को भी एक गाड़ी देने को कहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब वो बिल्डर सरकारी गवाह बनने के लिए भी तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि अतीक़ अहमद के साबरमती जेल जाने के बाद से ही शाइस्ता परवीन और जैनब की दूरियां ज्यादा बढ़ गई थीं। यहां तक की शाइस्ता और जेनब के बीच बातचीत भी नहीं होती थी। ज्यादातर समय जैनब अपने मायके में बिताया करती थी। जैनब के ही कहने पर उसका भाई सद्दाम बरेली जेल के पास मकान लेकर रहने लगा था। दरअसल जैनब सभी बिल्डर और दूसरे लोगों को ये मैसेज देना चाहती थी, की अशरफ़ का उत्तराधिकारी जैनब और उसका भाई सद्दाम है।

अशरफ का साला है सद्दाम
अशरफ का साला है सद्दाम

उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही अतीक़ का परिवार बिखर गया है। आलम ये है कि शाइस्ता परवीन फ़रार चल रही है। वहीं शाइस्ता परवीन के दो बेटे जेल में बंद हैं। और दो नाबालिग बेटे बाल सुधार घर में हैं। नैनी और लखनऊ जेल में बंद अतीक और शाइस्ता के दोनों बेटों से मिलने के लिए कोई रिश्तेदार भी नहीं पहुंच रहा है। तो दूसरी तरफ अशरफ़ की पत्नी जैनब भी लगातार फ़रार चल रही है। जैनब के दोनों भाई सद्दाम और जैद मास्टर दुबई में अतीक की प्रॉपर्टी के लिए आरिफ एमबीए से दो-दो हाथ कर रहे हैं। अतीक़ अहमद परिवार के ज़्यादातर सदस्य पुलिस के डर से फ़रार हैं। लेकिन अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति के लिए भी एक दूसरे के सामने खड़े हैं। हर कोई अतीक अहमद की अवैध और वैध प्रॉपर्टी का मालिक बनना चाहता है। जांच ऐजेंसियां भी लगातार अतीक़ की वैध और अवैध प्रॉपर्टी पर नज़र रख रही है। क्योंकि उसे भी लगता है अब सिर्फ प्रॉपर्टी ही वो ज़रिया है जिससे शाइस्ता और जैनब तक पहुंचा जा सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article