Atiq Ahmad Murder: उज्जैन में अतीक अहमद के समर्थन में पोस्टरबाजी, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प, आरोपियों की गिरफ्तारी

Ujjain: बिहार की राजधानी पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। उज्जैन में अतीक और उसके भाई अशरफ के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इसे जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश (UP) के गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या के बाद लगातार उसके फॉलोवर्स अलग-अलग तरह से सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से भी अतीक के दो युवा फॉलोवर्स की पोस्ट सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट भड़काऊ होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस और साइबर टीम ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अतीक और अशरफ
अतीक और अशरफ

गिरफ्तार के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। उसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। जिन दो लोगों को जेल भेजा गया है उनमें एक का नाम नौशाद और दूसरा फैजान है। दोनों आरोपी जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के पान विहार चौकी के बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नौशाद ने सोशल मीडिया पर अतिक (atiq ahmad) का फोटो लगाकर पोस्ट में लिखा कि “पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएगी इंशाअल्लाह।” वहीं, फैजान ने अतिक और उसके भाई अशरफ़ (ashraf ahmad) का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि “खतरा है शहर में बुजदिल ओ से दिलेर को धोखे से काट लेते है कुत्ते भी शेर को।”

अतीक और अशरफ
अतीक और अशरफ

पूरे मामले में एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गई है। फिलहाल धारा 151 के तहत चिन्हित आरोपीयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। हमारी साइबर टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। इस तरह की किसी भी पोस्ट को युवा ना करें यही अपील है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई इ तरह की पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article