Atiq Ahmad Murder: अतीक के रिश्तेदार भी उसके आतंक से थे परेशान, करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव में हड़पी!

अतीक अहमद का आतंक पूरे पूर्वांचल में देखने को मिला था। इसमें उसके रिश्तेदार को भी शामिल थे। आरोप है कि अतीक अहमद अपने रिश्तेदारों को डरा धमका करके करोडों की जमीन अपने नाम लिखवा ली।

इसे जरूर पढ़ें।

प्रयागराज में अतीक़ अहमद का ख़ौफ़ का कारोबार इतना बड़ा हो चला था, कि अतीक अहमद के बेटे और उसके गुंडों ने प्रयागराज में एक शख़्स की जमीन कब्जाने की कोशिश की थी। A कंपनी का प्रयागराज में किस कदर आतंक था इसका अंदाजा इसी से लग सकता है कि अतीक़ गैंग ने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा। अपने ही रिश्तेदार से अतीक़ गैंग ने पहले तो ज़मीन के लिए 5 करोड़ की वसूली मांगी गई, पैसा नहीं मिलने पर उस पर हमला भी किया.

जीशान अहमद
जीशान अहमद

वहीलगातार मिल रही धमकी के बाद पीड़ित जीशान ने प्रयागराज छोड़ दिया और वो कानपुर में जाकर रहने लगा।  लेकिन कभी कभी ज़मीन की देखरेख करने वो प्रय़ागराज आ जाता था। 31 दिसबर 2021 को भी वो ज़मीन को देखने के लिए आया था, तभी अतीक़ के गुर्गों ने उसे घेर लिया और अतीक़ से फ़ोन पर मिले इंस्ट्रक्शन को फ़ोलो कर उसके साथ मारपीट की।

अतीक, अशरफ और असद
अतीक, अशरफ और असद

अतीक़ का आतंक सिर्फ मारपीट और धमकी तक ही नहीं था। बल्कि, अतीक़ के गुर्गे ने वसूली नहीं देने पर जीशान की ज़मीन पर बुलडोज़र चला दिया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे देखकर कुछ आरोपी फ़रार हो गए, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। अतीक़ का सबसे खास गुर्गा आसाद कालिया अभी भी फ़रार है, जीशान अतीक़ गैंग पर हुई कार्रवाई से काफी खुश हैं, और उन्हें सीएम योगी पर पूरा भरोसा है

शाहिस्ता और अतीक अहमद
शाहिस्ता और अतीक अहमद

अतीक़ की हत्या के बाद जीशान लगातार अपनी आवाज़ उठा रहा है। लेकिन कुछ पीड़ित अभी भी ऐसे हैं जो अतीक़ की इतनी दहशत में है कि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, ऐसे ही एक पीड़ित का फोन पर दी गई धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है, ऑडियो पर दावा किया जा रहा है कि अतीक़ अहमद ने साबरमती जेल में रहते हुए प्रॉपर्टी डीलर जैब को धमकी दी थी

हालात ऐसे हैं कि अतीक़ अहमद का मर्डर हो चुका है, लेकिन उसके काले कारोबार की लिस्ट इतनी लंबी है कि रोजाना नए नए पीड़ित सामने आ रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article