Atiq Ahmad Murder: अतीक़ के सबसे ख़तरनाक प्लान का खुलासा, चुनावी जीत के लिए बसा रहा था शहर!

अतीक अहमद ने चुनाव में कभी हार ना मिलने वाला प्लान तैयार किया था। अतीक ने प्रयागराज के करैली विधानसभा सीट की डेमोग्राफी बदलने की रणनीति बनाई थी। ताकि उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के जीत में बाधा ना आ पाए।

इसे जरूर पढ़ें।

अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही कई खुलासे हो रहे हैं। लेकिन अबएक नए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि चुनावी जीत के लिए अतीक अहमद एक अलग तरह का क्षेत्र बसा रहा था, ताकि जीत में कोई परेशानी ना हो।

चुनाव जीतने के लिए तैयार किया था ‘अजेय प्लैन’

चुनाव में अतीक़ अहमद ने कभी ना हारने वाला प्लान बनाया था, उसकी प्लानिंग विधानसभा चुनाव में हमेशा जीत हासिल करने की थी। अपनी इसी साज़िश को कामयाब बनाने के लिए A कंपनी ने उस पर काम भी शुरू कर दिया था। अतीक अहमद और उसका गैंग प्रयागराज की करेली विधानसभा की डेमोग्राफी बदलना चाह रहे थे। राजनीतिक फायदा और चुनाव में लाभ के लिए करेली के एक बड़े इलाके मे माइनॉरिटी कालोनी बसायी जा रही थी। इसके लिए एक बड़े लैंड पर अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने कब्ज़ा किया था. 

सियासी फ़ायदे का था प्लान

अतीक और उसके गैंग ने अपने दबदबे को बढ़ाने के लिए ऐसी रणनीति बनाई थी, जो कोई दूसरा गैंग सोच भी नहीं सकता। अतीक के गैंग ने करेली विधानसभा से सटे पूरे गांव में एक माइनॉरिटी टाउनशिप बनाने की शुरुआत की थी। जिसमें बहुत सारे लोग, खासकर कमजोर वर्ग की जमीन कब्जा कर ली गई। जमीन कब्ज़ा और कॉलोनी इस लिए बसाई जा रही थी, ताकि वहां माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोगों को बसाया जा सके। इससे अतीक और उसका गैंग अपने पॉलिटिकल पकड़ और मजबूत करना चाह रहा था। 

STF ने खोले बड़े राज

एसटीएफ ने इतने बड़े राज़ से पर्दा हटा दिया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अतीक़ अपने अजेय प्लैन में कामयाब हो पाता उससे पहले ही यूपी STF ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया और प्रयागराज में तीन शूटरों ने उसे गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article