उमेश पाल हत्या के बाद से अतीक गैंग की मुश्किलें बढ़ी हुई है। अब, अतीक के प्रयागराज स्थित चकिया ऑफिस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस घर से खूनी चाकू, खून से सनी हुई कुर्ती और टूटी चूड़ियां मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन जो FSL की रिपोर्ट आई है, वो कुछ और ही इशारा कर रही है। अतीक़ के दफ्तर में जो लाल धब्बों के निशान थे वो इंसानी खून ही है।
FSL की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
FSL रिपोर्ट में खून के सैंपल में इंसानी हिमोग्लोबिन होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दफ्तर के आसपास मौजूद क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से इस संबंध में पूछताछ भी की। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये खून यहां कैसे आया? इसके साथ ही पता लगा रही है कि क्या किसी महिला के साथ ख़ूनी खेल हुआ? अतीक़ के दफ़्तर पर छापेमारी के बाद दूसरी मंजिल से छत तक 9 जगह ख़ून के धब्बे मिले थे। पहली मंजिल पर किचन से लेकर सीढ़ियों पर बिखरे पड़े थे। इसके सात ही कपड़ों और दीवारों पर भी ख़ून के छींटे थे। फ़र्श पर एक चाकू भी पड़ा था। उसमें भी खून लगा हुआ था।
अतीक़ के दफ़्तर में किसी महिला का मर्डर हुआ?
पुलिस की जांच में कुछ महिला के कपड़े मिले थे। इनमें एक राज कुर्ती भी थी जिस पर ख़ून लगा हुआ था। इसके अलावा वहां टूटी चूड़ियां बिखरी थीं। अब पुलिल इस बात का पता लगा रही है कि कहीं अतीक़ के दफ्तर पर किसी महिला के साथ ख़ूनी संघर्ष तो नहीं हुआ है। अतीक़ के दफ़्तर में विवाद किसके बीच हुआ, क्यों हुआ और अतीक के ही दफ़्तर में क्यों हुआ, इसकी पुलिस तफ़्तीश कर रही है। पुलिस आसपास के क्लीनिक, अस्पतालों में जाकर पता लगा रही है कि क्या पिछले कुछ दिनों में किसी घायल महिला का इलाज हुआ है। या किसी महिला की डेड बॉडी कहां मिली है। आशंका तो ये भी है कि महिला की हत्या के बाद उसका शव कहीं ठिकाने लगा दिया गया हो।
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या किसी घायल महिला का इलाज हुआ है? या किसी महिला की डेड बॉडी मिली है? पुलिस को आशंका तो ये भी है कि महिला की हत्या के बाद उसका शव कहीं ठिकाने लगा दिया गया हो। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।