Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बरसता है रोहित शर्मा का बल्ला, कई रिकॉर्ड हैं दर्ज

एशिया की सबसे बड़ी जंग के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों तैयार है। एक ओर जहां टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान भी टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें।

Asia Cup: टीम इंडिया के पास सिर्फ़ विराट कोहली ही नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी है। जिनका बल्ला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आग उगलता है। ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फिर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक और बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब है।

जिगर में धधकता आग… बल्ले से बरसते शोले और बाज़ूओं में पाकिस्तान को बर्बाद करने की ताक़त। पाकिस्तानी गेंदबाजों को पीटने के लिए रोहित शर्मा फिर से तैयार है। कैंडी का मैदान रोहित के लिए छोटा पड़ने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया के इस हिटमैन का बल्ला चलता है। तो गेंद फिल्डर के हाथ में कम और बॉउंड्री के बाहर ज्यादा नजर आता है।

पाकिस्तान के खिलाफ है तगड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले 5 मैच की बात करें तो रोहित शर्मा उन पर बहुत भारी नजर आए है।

साल 2019
मैनचेस्टर में रोहित ने 140 रन रन बनाए

साल 2018
दुबई में रोहित ने नाबाद 111 रन की पारी खेली

फिर साल 2018
दुबई मे ही रोहित ने 52 रन बनाए

ओवल में जहाँ रोहित खाता नहीं खोल सके, वही बर्मिंघम में शानदार 91 रन बनाए हैं।

यही वजह है कि पाकिस्तान के गेंदबाज रोहित से खौफ खाते हैं। रोहित अगर शुरूआती ओवर्स में टिक गए तो फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खैर नहीं।

रोहित शर्मा ने अब तक कुल 244 वनडे खेले हैं जिसमें से रोहित शर्मा ने 48.69 की दमदार औसत के साथ 9837 रन बनाए। वनडे में रोहित शर्मा के नाम 48 अर्धशतक और 30 शतक दर्ज है।

एशिया कप (Asia Cup) वो टूर्नामेंट है जो रोहित शर्मा का खू़ब रास आता है। यही वजह है को रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप में आग उगलता है।

एशिया कप (Asia Cup) में खेले 22 मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से 745 रन निकले हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 46.56 की औसत से रन बनाए हैं। एशिया कप में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन हैं।

गदर मचाए हुए है रोहित का बल्ला

कैंडी (Asia Cup) में जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी तो फैंस की नज़रे रोहित शर्मा पर रहेगी। अगर रोहित शर्मा का बल्ला चला तो टीम इंडिया की जीत पक्की है। वैसे भी पाकिस्तान वो टीम है जिसके खि़लाफ रोहित शर्मा का बल्ला हमेशा से गदर मचाता है।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले 16 वनडे में रोहित शर्मा ने 51.42 की बेहतरीन औसत के साथ 720 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ रोहित शर्मा 2 शतक भी जड़ चुके हैं।

भारतीय फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ धमाकेदार जीत हासिल करें। जिसके लिए रोहित शर्मा का बल्ला ज़रूरी है। अगर रोहित शर्मा का बल्ला तो टीम इंडिया को एशिया (Asia Cup) का किंग बनने से कोई नहीं सकता ।

Asia Cup: कब से हो रहा है एशिया कप?

ICC इवेंट्स के बाद एशिया कप सबसे बड़ा वनडे क्रिकेट का टूर्नामेंट है। एशिया कप की शुरूआत 1984 से हुई थी। एशिया कप के अब तक 15 सीज़न हो चुके हैं। श्रीलंका एशिया कप (Asia Cup) की डिफ़ेंडिग चैंपियन है। जबकि भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है।

भारत ने एशिया कप को 7 बार जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप पर कब्जा किया है । पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका, नेपाल हिस्सा ले रही है। नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने रही है।

एशिया कप (Asia Cup) को शुरू हुए क़रीब 40 साल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 13 फ़ॉर्मेट हो चुके हैं। इन 13 फॉर्मेट में एक एक बार भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया । बाक़ी बचे 12 सीज़न में कभी भी एशिया कप का फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े Putin & Yevgeny Prigozhin: पुतिन और प्रीगोजिन कैसे आए साथ? मुलाकात से लेकर खासमखास बनने की फिल्मी कहानी

भारत और पाकिस्तान में कौन भारी?

भारत वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले 6 साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में शिकस्त मिली थी। भारत ने एशिया कप (Asia Cup) 2018 में पाकिस्तान को दो बार और विश्व कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को 7 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 3 मैचों को अपने नाम किया है। भारत वनडे एशिया कप में पाकिस्तान से पिछली बार 2014 में हारा था।

एशिया कप (Asia Cup) में बतौर कप्तान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है । रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारत ने 2 मैच खेले है। और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मिली है । लीग मैच में भारत ने 8 विकेट के पाकिस्तान को हराया था। जबकि सुपर 4 में 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।

Asia Cup: इस बार का क्या है फोर्मेट?

इस बार एशिया कप (Asia Cup) में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल और पाकिस्‍तान हैं। तो ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका हैं। दोनों ग्रुप की टीम आपस में एक-एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीम सुपर 4 में जाएगी। सुपर 4 में सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। और सुपर 4 की टॉप की 2 टीमें फ़ाइनल में पहुंचेगी।

मौजूदा एशिया कप (Asia Cup) की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत के मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल कराने पर फ़ैसला हुआ। पाकिस्‍तान चार मैचों की मेज़बानी लाहौर और मुल्‍तान में करेगा। जबकि श्रीलंका में 2 मैच होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्री लंका में खेलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article