SSC CHSL 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 8 जून 2023 आवेदन करने के लिए अंतिम दिन है। इस बार 1600 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
महत्वपूर्ण जानकारी
- कुल पद- 1600
- पद- लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर
- अंतिम तिथि- 8 जून 2023
- आयु- 18 से 27 साल के बीच ( 01-08-2023 के आधार पर)
(2 अगस्त 1996 से लेकर 1 अगस्त 2005 के बीच वाले आवेदन कर सकते हैं) - आवेदन शुल्क
- GENRAL- 100 रुपये
- SC/ST, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिक- 0 रुपये
- ऑनलाइन फीस- 10 जून 2023
- ऑफलाइन फीस- 12 जून 2023
- सुधार का मौका- 14-15 जून 2023
- शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास
- परीक्षा तारिख-
टियर 1- अगस्त 2023 - टियर 2- बाद में जानकारी आएगी
कितना मिलेगा वेतन-
- लोअर डिवीजव क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक को वेतन स्तर-2 के अंतर्गत 19,900 से 63,200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा
- डाटा एंट्री ऑपरेटर को वेतन स्तर-4 के अंतर्गत 25,500 से 81,100 रुपये के बीच, वहीं वेतन स्तर-5 के अंतर्गत 29,300 से 92,300 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
कैसे करेंगे आवेदन
- पहले SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर APPLY NOW पर क्लिक करें
- उसके बाद CHSL लिंक पर क्लिक करें
- सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन किजिए
- उसके बाद जो भी जानकारी मांगी जाए वो दिजिए
- उसके बाद फीस का भुगतान करें
- सबसे अंतिम में फाइनल सबमिट किजिए और आवेदन को डाउनलोड किजिए।