महायुद्ध में एक बार फिर रूस की तरफ से हमले काफी तेज गए हैं। इस बार रूस की सेना ने यूक्रेन के निप्रो शहर को निशाना बनाया है। 3 मई को एक दो मंजिला घर में तेज़ आवाज़ के साथ धमका हुआ। पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में पांच बच्चों सहित 20 लोग ज़ख्मी हो गए हैं। और अब भी मलबे में कई लोगों के दबे होने का दावा किया जा रहा है।
रूस के इस घातक हमले को ज़ेलेंस्की निजी हमला बता रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने इस हमले का एक विडियो भी शेयर करते हुए पुतिन को टारगेट किया है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि विस्फोट के बाद लोग मलबे के नीचे दबे हैं। रूस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक आतंकवादी देश है।
रूस की तरफ से हर दिन हो रहे हमलों का यूक्रेनी सेना सामना कर रही है। नेटो से मिले ऐंटी मिसाइल सिस्टम कई हमलों को नाकामयाब कर रहे हैं। और यूक्रेन की सेना यूक्रेन के लोगों के लिए कवच बनी हुई है। जिसके लिए ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर यूक्रेन की सेना का शुक्रिया अदा किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि “हम सभी को ये याद रखना चाहिए कि हमारी रक्षा, हमारे काम और यूक्रेन की स्वतंत्रता कुछ अलग नहीं हैं। ये बहुत ख़ास लोग हैं, ख़ास नायकों की ख़ास कोशिशें जिसकी वजह से यूक्रेन मौजूद है और यूक्रेन मौजूद रहेगा”।
वहीं रूस की सेना का दावा है कि युद्ध भले ही जारी हो लेकिन उनका टागरेट नागरिक इलाके नहीं है। यही नहीं रूसी सेना ने आरोप लगाया है कि यूक्रेनी सेना ने डोनेस्क इलाके में MLRS से एक साथ 30 रॉकेट दागकर तबाही मचाने की कोशिश की। इस हमले में कई लोगों के ज़ख्मी होने का दावा है । यानी तबाही की तस्वीर वही पुरानी है। हमले दोनों ही देशों की तरफ से जारी है। हर हमले का जवाब रूस और यूक्रेनी सेना एक दूसरे को दे रही है, झुकने को कोई तैयार नहीं है।