टीवी ऐक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से सभी हैरान हैं। वे सिर्फ 32 साल के थे। अंधेरी स्थित उनके फ़्लैट के वॉशरूम से संदिग्ध हालात में उनका शव मिला था। उनके दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टीवी ऐक्टर आदित्य सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी स्थि इमरात की 11वीं मंज़िल पर रहते थे। एक दिन पहले उनका शव मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लैट के वॉशरूम में मिला। सबसे पहले आदित्य सिंह राजपूत के एक दोस्त ने वॉशरूम में उनके शव को देखा। और गार्ड की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जाँच के बाद पुलिस का मानना है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत वॉशरूम में गिरने की वजह से हुई। सूत्रों के मुताबिक़ आदित्य राजपूत को कान के ऊपर कटने और सिर पर चोट लगने के दो घाव हुए थे। जो गिरने की संभावना बताता है। हालांकि अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस फ़िलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आदित्य सिंह रापजूत की अचानक हुई मौत से न सिर्फ़ उनके घरवाले बल्कि उनके दोस्त भी सदमें में हैं।
आदित्य के कई दोस्तों को तो ये विश्वास तक नहीं हो रहा है कि आदित्य अब इस दुनिया में नहीं रहा। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। आदित्य ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। आदित्य एक मॉडल और ऐक्टर होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। क्रांतिवीर’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘स्प्लिट्सविला’, ‘गंदी बात’, ‘लव आशिकी’, ‘कोड रेड’, जैसे कई प्रॉजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं। ऐक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए उन्होंने अपना ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ की शुरुआत की थी। और क़रीब 300 टीवी विज्ञापनों में काम किया था।