SURAT ARREST: सूरत पुलिस ने एक मौलवी को कई हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया। मौलवी सोहेल अबू बकर नाम के इस शख़्स के ऊपर देश के कई बड़े हिंदूवादी नेताओं की हत्या करने की साज़िश रचने का आरोप है। सूरत के पुलिस की माने तो आरोपी मौलाना के मोबाइल फोन से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली। जांच में पता चला कि आरोपी मौलाना के कई हिंदू नेताओं पर हमले और उनकी हत्या की योजना बना रहा था।
हिंदूवादी नेताओं की हत्या की ‘साज़िश’
पुलिस के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपी मौलाना पाकिस्तान भी संपर्क में था। आरोपी के मोबाइल फोन में सूरत के राष्ट्रीय सनातन धर्म के अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने (SURAT ARREST) की प्लैनिंग की चैट थी। इसके अलावा हैदराबाद के BJP विधायक टी. राजा सिंह (T. RAJA) और नुपुर शर्मा (NUPUR SHARMA) को धमकी देने और उनको टारगेट करने की प्लैनिंग आरोपी के मोबाइल फोन से मिली है। यही नहीं आरोपी के फोन से पाकिस्तान और नेपाल में कई बार कॉल किया गया और पाकिस्तान से हथियार मंगवाने की बात का भी चैट में पर्दाफ़ाश हुआ है।
ना’पाक’ साज़िश में पाकिस्तान-नेपाल कनेक्शन
आरोपी मौलवी सोहेल अबू बकर (SURAT ARREST) की लिस्ट में कई हिंदूवादी नेता थे। लेकिन आरोपी के मोबाइल फोन में मिले चैट के मुताबिक़ उपदेश राणा को मारने की प्लैनिंग पूरी हो चुकी थी। इसके लिए आरोपी मौलवी पाकिस्तान-नेपाल समेत कई देशों के फोन नंबरों पर लगातार संपर्क में था।
इसी दौरान आरोपी मौलवी की पाकिस्तानी शख्स से बातचीत पुलिस के हाथ लग गई। जिसमें मौलवी ने उपदेश राणा की हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी भी दी थी। इस बीच उपदेश राणा को पाकिस्तान-नेपाल और लाओस के फोन नंबरों से धमकी भी मिल रही थी। पुलिस के मुताबिक़ अपने टारगेट को अंजाम देने के लिए आरोपी कोडवर्ड का भी इस्तेमाल करता था।
सोशल मीडिया से सबूत मिला
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि “इन्होंने सारे टारगेट को अपना अपना अलग अलग कोडवर्ड दे रहे थे। उपदेश राणा को ढक्कन नाम दिए थे। बाकी लोगों के नंबर इकट्ठा कर लिए थे। उनको भी वर्चुअल ग्रुप में कनेक्ट करके जान से मारने की धमकी देना, ग्रुप में गाली देना और मारना है, उसके सबूत चैट में मिले हैं”
पुलिस जांच में जुटी
सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत के मुताबिक़ पुलिस की पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि आरोपी मौलवी सोहेल (SURAT ARREST) ने बातचीत के लिए ऑनलाइन गेम का भी इस्तेमाल करता था। जिसमें चैटिंग की जा सकती है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी एक धागा फ़ैक्टरी में मैनेजर के रूप में काम करता था और गांव के बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने का भी काम कर रहा था। फिलहाल सूरत पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साज़िश में और कौन कौन शामिल है।
IPL में आरेंज और पर्पल टोपी का क्रेज अलग ही लेवल का है। हालांकि IPL इतिहास में पर्पल और आरेंज कैप पर विदेशियों का कब्जा ज्यादा रहा है। लेकिन इस बार ये दोनों कप भारतीय के नाम होने की संभावना ज्यादा है। विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें: ORANGE PURPLE CAP: पाकिस्तानी के नाम पहला पर्पल कैप, आरेंज कैप में आस्ट्रेलियन का दबदबा