Ebrahim Raisi death: रईसी की मौत पर कई देशों में जश्न, पुतिन ने उठाया बड़ा कदम, मचा हड़कम्प

इसे जरूर पढ़ें।

Ebrahim Raisi death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर जिस भयानक हादसे का शिकार हुआ। उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। वैश्विक तनाव के बीच हुए इस हादसे की कहानी में सच क्या है, ये जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन जहां ये हादसा हुआ, वहां मौसम की चुनौतियों ने हालात को बद से बदतर ज़रूर बना दिया।

कैसे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर? क्या ख़राब मौसम बना हादसे की वजह? या हादसे के पीछे किसी साज़िश की कहानी है?

2024 का सबसे बड़ा तलाशी अभियान। 73 रेस्क्यू टीम… दर्जनों हाईटेक ड्रोन… 2 प्लेन… कई हेलिकॉप्टर… रैपिड रेस्पॉन्स सैटेलाइट

मिडिल ईस्ट में तनाव की लहर के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi death) के हेलिकॉप्टर क्रैश की ख़बर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया। दुनियाभर की वेबसाइट और अख़बार के पन्नों में सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ख़बर, और वो इब्राहिम रईसी के साथ हुए हादसे की ख़बर।

इसे भी पढ़िए: MODI AFTER 75 YEARS: मोदी थे, मोदी हैं और मोदी ही रहेंगे! BJP ने सभी आशंकाओं को साफ किया

क्या रईसी (Ebrahim Raisi death) के साथ हुआ ये हादसा कोई इत्तेफ़ाक है, या फिर इस हादसे के पीछे कोई कॉन्सपिरेसी छिपी है। जिस जगह तुर्की के ड्रोन को हीट सिगनेचर मिले थे, उस जगह को चप्पे चप्पे को खंगालने के लिए 70 से ज़्यादा टीमों को लगाया गया था। ताकि हादसे की कड़ियों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके और ये पता चल सके कि आखिर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (IRANIN PRESIDENT IBRAHIM RAISI) कुल 9 लोगों के साथ जिस हेलिकॉप्टर से लौट रहे थे, उसके क्रैश का सच क्या है।

इस हादसे को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने ईरान के राजदूत को अपने दफ़्तर में बुलाया है और इस हादसे से जुड़े अलग अलग पहलुओं को गहराई से देखा। इतना ही नहीं इस तलाशी अभियान में रूस के दो विमान, हेलिकॉप्टर्स और 50 रिलीफ़ फ़ोर्स भी लगाई गई थी। इसके अलावा यूरोपियन यूनियन ने अपने रैपिड रेस्पांस सैटेलाइट को भी हादसे की मॉनीटरिंग के लिए ऐक्टिव किया था।

उधर ईरान में पसरे मातम के बीच इज़राइल के धर्म गुरुओं ने खुशी ज़ाहिर की है, और इस हादसे को ईश्वर का इंसाफ़ बताया है। ईरान की सरकार इज़राइल को अपना कट्टर दुश्मन मानती है। और यहूदियों को दुनिया से ख़त्म करने के इरादे खुलेआम ज़ाहिर करती रही है।

येरूशल पोस्ट के मुताबिक़ इजराइल के रब्बी मीर अबुतबुल ने एक फेसबुक पोस्ट में इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi death) को लेकिन भड़काऊ बयान जारी किया है। जिसमें वो कहते हुए सुने गए कि “”ये यहूदियों को फांसी देना चाहता था, इसलिए ईश्वर ने उन्हें और उनके पूरे इजराइल से नफ़रत करने वाले दल को हेलिकॉप्टर हादसे में नष्ट कर दिया, ये हादसा ईश्वर की सज़ा का एक रूप है”। यही वजह है कि ईरान के साथ हुए इस हादसे को दुनिया महज़ एक इत्तेफ़ाक नहीं मान रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article