UP Lok Sabha Election: पूरे देश की नजर इस वक्त यूपी पर है और यहां पर विजय के लिए बीजेपी ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं की वार मशीन को एक्टिव कर दिया है। यूपी के हर इलाके हर मोहल्ले में बीजेपी के कार्यकर्ता गली गली प्रचार में जुट गए हैं ! समाजवादी पार्टी ने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
बीजेपी अकेले ही बहुत बड़ी चुनावी मशीन है और जब योगी-मोदी साथ साथ चुनावी मोर्चे पर उतरते हैं तो विरोधियों के पास खड़े होने की ज़मीन भी नहीं बचती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव और साल 2022 के विधानसभा चुनाव की ही तरह साल 2024 में भी मोदी और योगी की सबसे कामयाब जोड़ी यूपी के चारों कोनों में मोर्चेबंदी के काम में लग चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संसदीय सीट वाराणसी के अंदर सिर्फ 3 हफ्ते में ही 2 बड़े दौरे कर चुके हैं । यूपी (UP Lok Sabha Election) के तमाम जिलों में कई महीनों से प्रधानमंत्री के दौरे चल रहे हैं और वो कई लोकार्पण कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। समाजवादी पार्टी के किले आजमगढ़ को भी ढहाने के प्लैन पर बीजेपी ने पूरी जान लगा दी है । आजमगढ़ में सुहेलेदव यूनिवर्सिटी का लोकार्पण हुआ है
आजमगढ जहां पर 10 की 10 विधानसभा सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी काबिज है। प्रधानंमत्री मोदी ने एक बडी रैली की है । उत्तर प्रदेश की 80 में से 77 सीटें एनडीए को मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपी (UP Lok Sabha Election) में एनडीए को 57 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है और अन्य को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। यानी 2024 में यूपी के अंदर मोदी और योगी की जोड़ी जीत के सारे पुराने रिकार्ड तोड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : http://Election 2024: लालू यादव ने दिया BJP को जीत का फार्मूला, जानिए BJP का चुनावी ‘पंच’
साल 2014 में यूपी (UP Lok Sabha Election) में NDA को 73 सीटें मिली थीं। साल 2019 में यूपी में NDA को 64 सीटें मिली थीं। कांग्रेस पार्टी यूपी में अब तक की सबसे बड़ी चुनौती झेल रही है क्योंकि अमेठी पर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और रायबरेली में इस बार सोनिया गांधी मैदान में ही नहीं हैं।
समाजवादी पार्टी के बागी मनोज पाण्डेय रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट से लगातार जीत पर जीत दर्ज करते रहे हैं। ऐसे में अगर रायबरेली सीट से मनोज पाण्डेय को बीजेपी का लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया तो रायबरेली की सीट जीतना कांग्रेस के लिए लोहे के चने चबाना जैसा होगा । ऐसे में कई एक्सपर्ट कयास तो ये भी लगा रहे हैं कि 2024 में कांग्रेस के लिए यूपी में एक भी सीट जीतना मुश्किल है ।
नोट करने वाली बात ये भी है कि बीजेपी को यूपी में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 42 प्रतिशत वोट मिला। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 40 प्रतिशत वोट मिला। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 50 प्रतिशत वोट मिला। 2022 के विधानसभा चुनाव मं बीजेपी गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत वोट मिला।
इस आंकड़े से अनुमान लगता है कि मोदी और योगी चुनावी बंदोबस्त और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का क्या राजनीतिक असर पड़ने जा रहा है !
2024 की तैयारी में योगी आदित्यनाथ (UP Lok Sabha Election) इस वक्त जी जान से लगे हुए हैं । योगी हर रोज कम से कम 4 जनसभाएं कर रहे हैं । हर दिन बीजेपी के किसी ना किसी जिले में योगी आदित्यनाथ योजनाओं के लोकार्पण कर रहे हैं । योगी जानते हैं कि 400 पार के टारगेट को पूरा करने में सबसे बडी भूमिका यूपी की रहने वाली है।
यूपी (UP Lok Sabha Election) के सबसे बड़े मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए भी बीजेपी के संगठन की अल्पसंख्यक इकाई ने पूरी ताकत लगा दी है । बीजेपी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मुस्लिम बहुल इलाकों में पासमांदा मुसलमानों के बीच मोदी भाईजान का नारा बुलंद कर रहे हैं । ऐसे में विपक्षी गठबंधन के वोटबैंक में चौतरफा सेंध लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है
यूपी में NDA की लहर
- साल 2014 में यूपी में NDA को 73 सीटें मिली थीं
- साल 2019 में यूपी में NDA को 64 सीटें मिली थीं
UP Lok Sabha Election: यूपी में NDA की लहर
- 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 42 प्रतिशत वोट मिला
- 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 40 प्रतिशत वोट मिला
- 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करीब 50 प्रतिशत वोट मिला
- 2022 के विधानसभा चुनाव मं बीजेपी गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत वोट मिला
- इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election: लोक सभा का दंगल, कौन दौड़ रहा और कौन पिछड़ा? मोदी-राहुल की इनसाइड स्टोरी
NDA के ‘मास्टर स्ट्रोक’
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता (UP Lok Sabha Election ) को सबका साथ सबका विकास की गारंटी दे रहे हैं।
- CAA को लेकर NDA की तरफ से साफ हो चुका है, CAA एक बड़ा क्रांतिकारी कदम साबित होने जा रहा है।
- राम मंदिर का उद्घाटन करके पीएम मोदी ने बहुत बड़े वर्ग का प्रचंड विश्वास जीत लिया है।
- आर्टिकल 370 की कामयाबी देखकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पीएम मोदी की ताऱीफ हो रही है।
- मुफ़्त राशन ने 80 करोड़ लोगों का विश्वास एनडीए पर और बढ़ा दिया है।
- विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था को लेकर देश के भरोसे में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
- महिला आरक्षण क़ानून NDA का बड़ा कदम माना जा रहा है।
- पीएम मोदी ने विरोधियों के परिवार वाले बयान को मोदी का परिवार बताकर जबरदस्त हमला किया है, जिसका क्लीयर मैसेज जनता तक पहुंचा है।