Tihar Jail Gangester: देश के सबसे बड़े जेल में गैंगस्टरों के बीच भिड़ंत, वर्चस्व जमाने के लिए बढ़ रही तनातनी

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर्स (Tihar Jail Gangester) के बीच होने वाले दंगल के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन पर कई बार सवालिया निशान खड़े हुए हैं। तिहाड़ की सुरक्षा पर उंगलियां उठी हैं। तिहाड़ में लॉरेंस, गोगी, ताजपुरिया जैसे बड़े बड़े गैंग के गुर्गे बंद हैं। जो तिहाड़ जेल में लगातार दूसरे कैदियों में डर और दहशत का माहौल बनाकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

Tihar Jail Gangester: तिहाड़ में देश के ख़तरनाक से ख़तरनाक गैंग के गुर्गे बंद हैं। दावा किया जा रहा है कि इन गैंग के गुर्गे जेल में रहकर बाकी क़ैदियों में अपना खौफ बनाना चाहते हैं। वो जेल में अपना इक्का चलाने के लिए दूसरे गैंग पर हावी होने की कोशिश में हैं। जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने सभी बैरक की सुरक्षा बढ़ा दी है।

गैंग को मज़बूत करने की कोशिश

हर तीसरे दिन तिहाड़ (Tihar Jail Gangester) की चारदिवारी से छन-छन कर कभी गैंगवार तो कभी हत्या की ख़बरें सुर्खियों में रहती हैं। जो तिहाड़ जैसी विशाल जेल की साख पर सवाल खड़े कर देती हैं। तिहाड जेल में कई सालों से नामी गैंगस्टर्स बंद हैं। जिनको लेकर दावा किया जाता है कि वो तिहाड़ की इन मज़बूत दीवारों में रहकर अपने गैंग को परवान चढ़ा रहे हैं। लेकिन अब जिस खबर की चर्चा आम है वो ये कि इन गैंगस्टर के बीच ही तिहाड़ का ताज पहनने की होड़ लगी है।

Tihar Jail Gangester: गैंगस्टर्स के बीच तनातनी

दावा किया जा रहा है कि अब सभी गैंग एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में जुटे हैं। ताकि जेलों के अंदर सिर्फ उनका ही साम्राज्य हो और दूसरे कैदी से उन्हें कोई खतरा ना हो। सूत्रों की माने तो तिहाड़ जेल में गैंगस्टर्स अपना साम्राज्य बनाने और उसे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसीलिए तिहाड़ (Tihar Jail Gangester) के अंदर नामी गैंगस्टर्स के बीच अब धीरे धीरे तनातनी का माहौल बढ़ने लगा है। जो तिहाड़ प्रशासन के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें

Tihar Jail: तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल, जैमर के फ़ेल होने के साथ ही क़ैदियों के मोबाइल इस्तेमाल का दावा

Atiq Ahmad Murder: अतीक़ मर्डर का ‘तिहाड़ जेल कनेक्शन’, 40 लाख रुपये के पिस्तौल से हत्या,रेडार पर जिगाना का सप्लायर!

Tillu Tajpuriya: टिल्लू का लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गोगी गैंग से कनेक्शन, तिहाड़ जेल से कैसे चलता है गैंग

Tihar Jail Gangester: जेल प्रशासन पर उठे कई सवाल

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर्स (Tihar Jail Gangester) के बीच होने वाले दंगल के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन पर कई बार सवालिया निशान खड़े हुए हैं। तिहाड़ की सुरक्षा पर उंगलियां उठी हैं। तिहाड़ में लॉरेंस, गोगी, ताजपुरिया जैसे बड़े बड़े गैंग के गुर्गे बंद हैं। जो तिहाड़ जेल में लगातार दूसरे कैदियों में डर और दहशत का माहौल बनाकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं। यहां से वे अपने गैंग को बढ़ाने की कोशिश में हैं। पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि गैंगस्टर्स हर तरह की कोशिश करते हैं। ताकि जेल के अंदर भी उनका ही दबदबा बना रहे और लोगों में डर भी।

जेल के अंदर हुकूमत चलाने की कोशिश

तिहाड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, गोगी गैंग, नवीन बाली गैंग, कपिल सांगवान गैंग, छेनू गैंग, नासिर गैंग, राजेश बवानिया गैंग समेत कई गैंग के गुर्गे बंद हैं। ये सभी अपना अपना ग्रुप बनाकर दूसरे ग्रुप पर हावी होना चाहते हैं, ताकि उनकी ही हुकूमत चलती रहे।

पिछले कुछ दिनों में तिहाड़ जेल में गैंगवॉर (Tihar Jail Gangester) की कई खबर आईं हैं। फिर चाहे अंकित गुर्जर हो या टिल्लू ताजपुरिया। दोनों को जेल के अंदर खत्म करने की साजिश रची गई थी। ये सब फोन के जरिए संभव हुआ था। नामी गैंगस्टर्स की ख्वाहिश रहती है कि जेल के अंदर सिर्फ उनका इक्का चले और जो भी कैदी हो वो उनके आगे सलाम ठोके। फिर चाहे वो कोई बड़ा कैदी हो या छोटा कैदी।

इस जानकारी के मिलने के बाद तिहाड़ में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। हर बैरक पर, हर कैदी पर पैनी नज़र रखी जा रही है। यही वजह है कि बड़े बड़े गैंगस्टर को दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने का प्लान है।

इसे भी पढ़ें

Tihar Jail: जेल के अंदर बन रहे हैं घातक हथियार!, महीनों चलती है गैंगवॉर साज़िश!

Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गिरेंगी और लाशें!, कई गैंग कभी भी कर सकते हैं हमला

बदलने वाला है दिल्ली NCR में गैंगस्टरों का समीकरण, जानी दुश्मनी भुलाकर लॉरेंस और जग्गू गैंग आए साथ!

तिहाड़ में 5 महीने में 5 बदलाव

पहला बदलाव
तिहाड़ की 16 जेलों में QRT तैनात

दूसरा बदलाव
3T HCBS जैमर का इस्तेमाल

तीसरा बदलाव
30 गैंगस्टर और इनके गुर्गों को किया शिफ़्ट

चौथा बदलाव
प्रिज़न ऐक्ट में संशोधन के लिए दिल्ली सरकार को लेटर
बंद क़ैदियों को दूसरे राज्य में शिफ़्ट किया जा सकेगा

पांचवां बदलाव
तिहाड़ जेल परिसर में नेट बर्ड भी लगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article