ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे और दो दूसरे ट्रेन से टकरा गए। जिससे इस साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे के बाद चारों तरफ़ चीख पुकार मच गई और पूरा देश गम में डूब गया। ये इतना बड़ा हादसा था कि अंतर्राष्ट्रीय दुनिया से इस हादसे के लिए संवेदना प्रकट की गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने कहा भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की ख़बर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
उधर आपस में युद्ध लड़ रहे रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर दुख जताया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलॉदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि मैं अपनी और यूक्रेन के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा राज्य में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमें भारत को हुए नुक़सान का दुख है। हम सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस ट्रेन हादसे की ख़बर जिसने भी सुनी गमगीन हो गया। जापान के प्रधानमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया जबकि ताइवान की राष्ट्रपति ने रेस्क्यू ऑपरेशन में ज़्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने जाने की प्रार्थना की।
दुनिया ने जताया शोक
अमेरिका
कनाडा
इटली
रूस
नेपाल
यूक्रेन
ताइवान
ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान
जापान
तालिबान
ब्रिटेन
चीन
UNGA