Odisa Train Accident: पटरी से उतरते ही ट्रेन में मचा हड़कम्प, यात्री ने एक एक पल को बताया खौफनाक

इसे जरूर पढ़ें।

ओडिशा के बालासोर में वो हादसा हुआ जिसने देश को झंकझोर कर रख दिया। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतर गई और फिर दो ट्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद जो तस्वीरें आईं वो बेहद विभत्स थी, लेकिन जो ट्रेन में सवार थे उनकी जुबानी सुनने के बाद कलेजा मुंह को आ जाएगा। हादसे के बाद के मंजर को कोरोमंडल ट्रेन में सवार यात्री ने उसे ख़ौफ़नाक पल बताया।

इस भयानक हादसे के बाद चारों तरफ़ चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन की कई बोगियां चूर हो गईं। कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार को शाम करीब 6 बजकर 55 बजे हादसे का शिकार हुई। उस वक्त ट्रेन में बैठे लोग या तो खाना खाने की तैयारी कर रहे थे या खाना खाकर सो गए थे। उसी ट्रेन में सवार कई यात्रियों की जान बाल बाल बची लेकिन हादसे के पल को यादकर वो सिहर जाते हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर हालात बेहद खराब दिखे। ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से पलट गई थी। बताया गया कि जब ट्रेन की टक्कर हुई तो कोच की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए और इन खिड़कियों से कई लोग बाहर जा गिरे। कोरोमंडल एक्सप्रेस जब हादसे का शिकार हुई तो लोगों को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। जब लोगों को इस हादसे का अहसास हुआ तो किसी तरह अपनी जान बचाने और खुद को ट्रेन से बाहर निकालने में जुट गए। इस ट्रेन के S5 कोच में सवार एक यात्री ने बताया कि उनकी जान बच गई क्योंकि उनका कोच बीच में था, जबकि ट्रेन के अगले और पिछले हिस्से में बैठे लोगों को ज़्यादा नुक़सान हुआ।

घटनास्थल पर PM मोदी

हादसा शाम के वक्त हुआ था और अंधेरा होने की वजह से रोते बिलखते लोग अपनों की तलाश कर रहे थे। कुछ को धड़ मिला, तो सिर नहीं था। दावा किया गया कि लोग चीखते हुए अपनों को टुकड़े बटोर रहे थे। हादसे का शिकार हुए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी थीं। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी। जिसमें 288 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि इस हादसे में एक हज़ार लोग घायल हो गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article