जापान के प्रधानमंत्री के सबसे बड़े बेटे की PM आवास में New Year पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद हंगामा हो गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री फ़ुमीयो किशिदा को अपने बेटे से इस्तीफ़ा लेना पड़ा। जापानी पीएम किशिदा के बेटे उनके राजनीतिक सचिव थे। जापान की एक मैगज़ीन ने उनकी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ हुई पार्टी की तस्वीरें छाप दीं। ये पार्टी PM आवास में 30 दिसम्बर को हुई थी। जिसके बाद से ही जापान में सियासी घमासान मचा हुआ था।
एक तस्वीर में फ़ुमीयो किशिदा के बेटे शोतारो किशिदा अपने रिश्तेदारों के साथ प्रधानमंत्री आवास की रेड कार्पेट वाली सीढ़ियों पर पोज़ देते दिखे। ये तस्वीर उस ग्रुप फ़ोटो की नक़ल थी, जिसमें फ़ुमीयो किशिदा इन्हीं सीढ़ियों पर अपने कैबिनेट के सदस्यों के साथ नज़र आए थे। दूसरी तस्वीर में फ़ुमीयो किशिदा के कुछ रिश्तेदार उस पोडियम पर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते दिखे। जिस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान जापान के प्रधानमंत्री खड़े होते हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फ़ुमीयो किशिदा ने अपने बेटे के व्यवहार को ग़लत ठहराया और उनसे इस्तीफ़ा ले लिया।