पश्चिमी मीडिया के मुताबिक़ चीन के नए गोरखधंधे का पर्दाफ़ाश हो गया। चीन ने विदेशी कलपुर्जों की मदद से बने जहाज़ को पूरी तरह से मेड इन चाइना बता दिया। और पूरी दुनिया में झूठ का डंका बजा दिया।
दरअसल 29 मई को चीन के शंघाई से बीजिंग तक चीन के विमान C 919 ने 128 यात्रियों के साथ सफल उड़ान भरी थी। जिसके बाद चीन ने अमेरिका की विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग और फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस को टक्कर देने का दावा कर दिया। लेकिन पश्चिमी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन के C 919 में लगे ज़्यादातर कलपुर्जे पश्चिमी देशों में ही बने हैं। जिन्हें चीन के इंजीनियरों ने C 919 विमान में लगा दिया।
मतलब ये कि जिस विमान को पूरी तरह स्वदेशी बताकर चीन छाती ठोक रहा है। असल में उसके पार्ट विदेशों में तैयार किए गए। अपने दावे में पश्चिमी मीडिया ने विमान के कुछ हिस्सों की तस्वीरें भी जारी की। हालांकि चीन की तरफ़ से पश्चिमी मीडिया के दावे पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।