अतीक़ के वकील ख़ान सौलत हनीफ़ को उमेश पाल अपहरण केस में सज़ा के बाद उसके एक और वकील की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। अतीक़ की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा के ख़िलाफ़ प्रयागराज के कारोबारी ने केस दर्ज कराया है। कारोबारी ने जान से मारने की धमकी देने और अतीक़ अहमद के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। जो शिकायत लकड़ी कारोबारी की तरफ़ से दी गई है। उसमें दावा किया गया है कि वकील विजय मिश्रा ने अपने नंबर से उसे फ़ोन किया। और तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में दावा किया गया है कि इसकी रिकॉर्डिंग भी उसके फ़ोन में है।
तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप
इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा शिकायतकर्ता से अतीक़ अहमद का नाम लेकर 3 करोड रुपए मांग रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि अतीक़ के वकील ने फ़ोन कर प्रयागराज के लकड़ी कारोबारी से रुपये मांगे थे। लकड़ी कारोबारी की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने अतीक़ अहमद के वकील विजय मिश्रा के ख़िलाफ़ प्रयागराज में अलग अलग धाराओं में 7 केस दर्ज किए हैं। जो फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं। वकील विजय मिश्रा पर जो केस दर्ज किए गए हैं उनमें आर्म्स ऐक्ट, गैंगस्टर ऐक्ट भी शामिल हैं।
अतीक़ के वकील पर FIR
20 मई को दर्ज कराई गई FIR के बाद से शिकायतकर्ता किसी से बात नहीं कर रहा है। हालांकि शिकायतकर्ता की तरफ़ के विडियो जारी किया गया है। जिसमें वकील विजय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए इंसाफ़ की मांग की गई है। गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने और ऑडियो वायरल होने के बाद वकील विजय मिश्रा का बयान भी सामने आया है। विजय मिश्रा ने पूरे मामले को साज़िश करार दिया है।
जान से मारने की धमकी का भी आरोप
वकील का दावा है कि उसके और लकड़ी कारोबारी के बीच एक लाख 20 हज़ार रुपये का लेनदेन था। जिसमे से 1 लाख रुपये उसने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के तहत दिए थे। बाकि पैसे भी वो देने वाला था लेकिन उससे पहले ही 15 अप्रैल को अतीक़ और अशरफ़ की हत्या हो गई। जिसकी वजह से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए था। वकील पर दर्ज की गई FIR में टाइमिंग काफ़ी अहम हो जाती है। क्योंकि शिकायतकर्ता के दावे के मुताबिक उसे 17 अप्रैल को धमकी दी गई थी। लेकिन FIR उसके एक महीने 3 दिन बाद यानी 20 मई को दर्ज की गई। वहीं मामले में अभी तक पुलिस भी कुछ बोलने से बच रही है।