SSC CHSL 2023: CHSL के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए 1600 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

SSC CHSL NOTIFICATION- कर्मचारी चयन आयोग ने SSC कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इसे जरूर पढ़ें।

SSC CHSL 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 8 जून 2023 आवेदन करने के लिए अंतिम दिन है। इस बार 1600 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • कुल पद- 1600
  • पद- लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • अंतिम तिथि- 8 जून 2023
  • आयु- 18 से 27 साल के बीच ( 01-08-2023 के आधार पर)
    (2 अगस्त 1996 से लेकर 1 अगस्त 2005 के बीच वाले आवेदन कर सकते हैं)
  • आवेदन शुल्क
  • GENRAL- 100 रुपये
  • SC/ST, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिक- 0 रुपये
  • ऑनलाइन फीस- 10 जून 2023
  • ऑफलाइन फीस- 12 जून 2023
  • सुधार का मौका- 14-15 जून 2023
  • शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास
  • परीक्षा तारिख-
    टियर 1- अगस्त 2023
  • टियर 2- बाद में जानकारी आएगी

कितना मिलेगा वेतन-

  • लोअर डिवीजव क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक को वेतन स्तर-2 के अंतर्गत 19,900 से 63,200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर को वेतन स्तर-4 के अंतर्गत 25,500 से 81,100 रुपये के बीच, वहीं वेतन स्तर-5 के अंतर्गत 29,300 से 92,300 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।

कैसे करेंगे आवेदन

  • पहले SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर APPLY NOW पर क्लिक करें
  • उसके बाद CHSL लिंक पर क्लिक करें
  • सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन किजिए
  • उसके बाद जो भी जानकारी मांगी जाए वो दिजिए
  • उसके बाद फीस का भुगतान करें
  • सबसे अंतिम में फाइनल सबमिट किजिए और आवेदन को डाउनलोड किजिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article