यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर क़ब्ज़ा करने के बाद पुतिन ने वहाँ बड़ी चाल चल दी है। जिसके बाद यूक्रेन के लिए उन इलाक़ों को दोबारा अपना बताना लगभग नामुमकिन हो जाए। यूक्रेन की जंग पर नज़र रख रहे अमेरिका के संगठन Institute for the Study of War ने दावा किया कि पुतिन ने रूस के लोगों को यूक्रेन में बसाना शुरू कर दिया है।
इसकी सबसे बड़ी वजह है कि भविष्य में यूक्रेन के लिए रूस के क़ब्ज़े में मौजूद अपने इलाक़ों को छुड़ाना मुश्किल हो जाए। क्योंकि वो हिस्से भले ही यूक्रेन की सीमा के अन्दर होंगे, लेकिन वहाँ रहने वाले लोग रूस के होंगे। दावा किया गया कि इसके लिए रूस अपने दूर-दराज़ और ग़रीब इलाक़ों में रहने वाले लोगों को यूक्रेन भेज रहा है और वहाँ उन्हें अपनी मुट्ठी में मौजूद जगहों पर बसा रहा है।
रूस पहले ही यूक्रेन के लुहान्स्क, डॉनेस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और ख़ेरसॉन को अपना बता चुका है।ये शहर जंग में इतनी बुरी तरह बर्बाद हो चुके हैं कि वहाँ से यूक्रेन के ज़्यादातर लोग भाग चुके हैं। इसलिए भी रूस वहाँ अपने नागरिकों को रहने को कह रहा है।