अतीक़ अहमद के एक और काले कारनामें का पर्दाफ़ाश हुआ है। अतीक़ अहमद का काला कारोबार इतना फैला था कि उसके बारे में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। अतीक़ अपने गुर्गों के जरिए वसूली तो करता ही था। इसके साथ ही वो सट्टा बाज़ार में भी पैसे लगाता था।
अतीक़ की अकूत संपत्ति के पीछे नई राज़ छिपे हैं। इसकी जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, अतीक़ अहमद से जुड़े कई राज़ और अकूत संपत्ति से पर्दा उठता जा रहा है। जांच में पता चला है कि अतीक़ अहमद प्रयागराज के सट्टा कारोबारियों के संपर्क में था। वो सट्टा कारोबार से करोड़ों-अरबों की कमाई करता था। अवैध वसूली से मिले पैसों को सट्टा बाज़ार में लगाता था और फिर इनसे मोटी कमाई करता था। अतीक़ के सट्टा कनेक्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस की रडार पर पांच सट्टा कारोबारी हैं। पांचों सट्टा कारोबारी की तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अतीक़ अहमद प्रयागराज के बड़े सट्टा कारोबारियों को पैसा देता था। इसके अलावा प्रयागराज के ऐसे दूसरे सट्टा कारोबारियों की भी पहचान की जा रही है, जो अतीक़ की वूसली के पैसे को सट्टा कारोबार में लगाते थे।
इस मामले में पुलिस की चौकसी बढ़ने के बाद से प्रयागराज के सट्टा कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सट्टा बाज़ार से अतीक़ अहमद का कनेक्शन सामने बाद अतीक़ की काली कमाई के कई और राज़ से पर्दा उठ सकता है। जांच इस बात की भी जा रही है कि आखिर अतीक़ से अबतक सट्टा बाज़ार से कितनी कमाई की थी। इसके लिए वो सट्टा कारोबारियों को कितना कमीशन देता था। फिलहाल ये जांच का विषय है और जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी इस अतीक़ की काली कमाई पर और खुलास होता जाएगा।