पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में सबसे पहले नारी शक्ति ज़िक्र किया। इसे बढ़ावा देने वाले हरियाणा के सुनील जगलान के अभियान को जन जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि “जब सुनील जी के सेल्फ़ी विद डॉटर कैंपेन पर मेरी नज़र पड़ी। तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने भी उनसे सीखा और इसे मन की बात में शामिल किया।”
हरियाणा के रहने वाले सुनील जगलान ने सेल्फ़ी विद डॉटर अभियान चलाया। इसमें बेटियों के साथ सेल्फ़ी लेकर सोशल मीडिया पर डाला जा रहा था। जिसने पीएम मोदी को काफी प्रभावित किया और इसे मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया गया था। जो एक ग्लोबल कैंपेन बन गया था। अपने 100वें एपिसोड के वक़्त पीएम मोदी ने बेटियों को बढ़ावा देने वाले इस अभियान का जिक्र करते हुए सुनील जगलान से बात की।
इस दौरान सुनील जगलान ने कहा कि ” प्रधानमंत्री जी, असल में ये आपने जो हमारे प्रदेश हरियाणा से पानीपत की चौथी लड़ाई बेटियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए शुरू की थी। जिसे आपके नेतृत्व में पूरे देश में जीतने की कोशिश की है। वाकई ये मेरे लिए और हर बेटी के पिता और बेटियों को चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी बात है।”
मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए पीएम मोदी से बात करने पर सुनील जगलान भी काफी उत्साहित नजर आए और बेटियों को बढ़वा देने के पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की।