‘मैडम S’ मतलब वो मिस्ट्री लेडी जिसे शबाना नाम की महिला बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ इस मैडम S को अतीक़ अहमद का सबसे बड़ा राज़दार बताया जा रहा है। वो मिस्ट्री लेडी जो अतीक़ के परिवार की सदस्य नहीं थी, लेकिन अतीक़ उसपर सबसे ज़्यादा यकीन करता था। बताया जाता है कि वो अतीक़ के इतनी क़रीब थी कि वो उससे मिलने के लिए जेल जाया करती थी।
शबाना नाम की मिस्ट्री लेडी अतीक़ से देवरिया जेल में मिली थी। उसकी मुलाक़ात अतीक़ से प्रयागराज के नैनी जेल में भी हुई। दावा है कि उसने गुजरात के साबरमती जेल में भी अतीक़ अहमद से मुलाक़ात की थी। मतलब वो मिस्ट्री लेडी जो अब पुलिस की रडार पर है वो अतीक़ के आगे पीछे साये की तरह घूम रही थी। सूत्रों के मुताबिक़ शबाना नाम की वो महिला प्रयागराज के करैली की रहने वाली है। जिसका इस्तेमाल कर अतीक़ अपनी काली संपत्ति को सफ़ेद करने में लगा हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक़ अतीक़ अपनी करोड़ों की संपत्ति को बेचने के लिए इस महिला का सहारा ले रहा था। ED से बचने के लिए अतीक़ ने इस महिला के नाम का इस्तेमाल कर हीरा कारोबार में पैसा लगाया। दावा है कि इस महिला के नाम से छत्तीसगढ़ में कई प्रॉपर्टी हैं। इसी शबाना नाम की मिस्ट्री लेडी के साथ MBA पास एक लड़के का नाम भी जुड़ा है, जो उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है।
अब ये मिस्ट्री लेडी पुलिस की रडार पर है क्योंकि ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आख़िर अतीक़ से उस महिला का क्या रिश्ता है। क्या इस महिला का उमेश पाल हत्याकांड में कोई हाथ है। क्या अतीक़ मर्डर केस में भी ये मिस्ट्री लेडी शामिल है।