अतीक़ मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस को एक ऐसी महिला की तलाश है। जो अतीक़ की मौत से पहले उसके संपर्क में थी। यहीं नहीं, सूत्रों के मुताबिक ये महिला अक्सर फ़ोन पर भी अतीक़ से बात करती थी। अतीक़ के फ़ोन से ही पुलिस को इस महिला के बारे में पता लगा है। जांच में सामने आया है कि ये महिला मुस्लिम समुदाय की है, प्रयागराज के करेली इलाक़े की रहने वाली है।
दावा किया जा रहा है कि ये महिला अतीक़ से कई जेलों में मुलाक़ात कर चुकी है। इनमें साबरमती की जेल के अलावा जब अतीक देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में बंद था, तब भी ये महिला अतीक़ से मिलने जेल जाती थी। मतलब ये कि अतीक़ अहमद से इस महिला का नाता बेहद पुराना था। जेल में होने के बावजूद भी अतीक़ इस महिला से लगातार मिलता रहा। एसटीएफ और पुलिस ने साबरमती जेल में अतीक अहमद से मुलाकात करने वालों की सूची को खंगाली है।
इस दौरान CCTV फुटेज में ये महिला पुलिस को नज़र आई थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि ये अतीक के परिवार की नहीं है। महिला अतीक के परिवार की बिना मर्जी से मिलने पहुंची थी । दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच फ़ोन पर लंबी बातचीत होती थी। इस महिला से अतीक़ की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। अतीक़ अहमद ने उस महिला और उसके परिवार की कई मौक़ों पर मदद की थी।
अब सवाल है कि क्या अतीक़ और उस महिला के रिश्तों के बारे में शाइस्ता वाकिफ़ थी? क्या शाइस्ता को ये पता था कि अतीक़ किसी गैर महिला से जेल में मिलता था? पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक़ और उस महिला के बीच के रिश्तों को लेकर शाइस्ता को सबकुछ पता था। अतीक़ के एक क़रीबी ने पुलिस को ये भी बताया है कि उस महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। शाइस्ता उस महिला को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। इस महिला को लेकर अतीक और शास्ता के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद भी अतीक़ ने इस महिला से बातचीत बंद नहीं की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस महिला और इसकी पहचान को लेकर अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन फिलहाल पुलिस इसे उजागर नहीं करना चाहती।