केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल में दो बार आयोजित होने वाले CTET के जुलाई सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने ये अधिसूचना 27 अप्रैल को ही जारी कर दिया। इसके साथ ही 27 अप्रैल से ही आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सीटीईटी की परीक्षा में जुटे अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
CTET परीक्षा की जानकारी
- अधिसूचना जारी- 27 अप्रैल 2023
- आवेदन शुरू- 27 अप्रैल 2023
- आवेदन की अंतिम तारिख- 26 मई 2023
- शुल्क जमा करने की तारिख- 27 अप्रैल से 26 मई (रात 11:59 तक)
- परीक्षा की तारिख- जुलाई या अगस्त 2023
- एडमिट कार्ड- परीक्षा से दो दिन पहले
- परीक्षा- ऑनलाइन
- वैधता- आजीवन
- रिजल्ट- सितंबर 2023
परीक्षा शुल्क कितना देना होगा?-
1. एक पेपर के लिए
- GNL+OBC- 1000
- SC+ST+दिव्यांग- 500
2. दोनों पेपर के लिए
- GNL+OBC- 1200
- SC+ST+दिव्यांग- 600
पहले आओ पहले पाओ
इस बार परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए गए हैं। अब अभ्यर्थियों के लिए मनपसंद शहर में परीक्षा सेंटर को लेकर नियम बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने मनपसंद शहर में सेंटर चाहिए तो पहले आओ पहले पाओ के नियम के तहत आवेदन करना होगा। मतलब अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना पहले आवेदन करेंगे तो उन्हें अपने शहर में ही सेंटर मिल जाएगा। अब किसी शहर में सीट से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन आने पर ही दूसरे शहर में सेंटर दिया जाएगा।