BTEUP RESULT 2023: यूपी बीटीई यूपी दिसंबर ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, 93190 परिक्षार्थी सफल

BTEUP Odd Semester RESULT 2023: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने दिसंबर ऑड सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 93 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसके साथ ही बैक पेपर वाले भी साढ़े 74 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पास हुए हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने आखिरकार दिसंबर के ऑड सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को bteup.ac.in पर देक सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया गया था। जिसमें 250 परीक्षा केंद्रों पर सेमेस्टर 1, 3 और 5 के परीक्षा हुए थे। अब उम्मीदवार को अपने बीटीई यूपी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी साझा करनी होगी, जिसके बाद वो अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके साथ ही अगर परीक्षा अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो उनके पास आधिकारिक वेबसाइट पर री चेकिंग के लिए आवेदन करने का भी आप्शन दिया गया है।

परीक्षा में कुल 1,78,691 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,74,915 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 93,190 छात्र ही पास हो पाए। वहीं, बैक पेपर वाले भी 74,507 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। बताया जा रहा है कि 2 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक दिया गया है, जिसपर आने वाले समय में परीक्षा समिति की होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article