उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है तो दूसरी ओर बुलडोज़र का ऐक्शन भी जारी है। उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपियों को मिट्टी में मिलाने की शुरुआत हो चुकी है। प्रयागराज में सरेआम हुई इस हत्याकांड का हिसाब बुलडोज़र से लिया जा रहा है। और इस कार्रवाई की शुरुआत भी प्रयागराज से ही हुई है।
घर से रायफल बरामद
प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक़ अहमद के क़रीबी ज़फ़र अहमद के घर पर बुलडोज़र चला है। जब बुलडोजर की कार्रवाई रही रही थी तो वहां से हथियार भी मिले हैं। बताया गया कि उस घर से दो रायफ़ल और एक तलवार मिला है। इस घर में अतीक़ अहमद का परिवार रहता था। घर के मालिक ज़फ़र अहमद पर भी अवैध तरीके से मकान बनाना का आरोप है। वहीं, जिस घर पर बुलडोजर चलाया गया रहै उसकी क़ीमत क़रीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
उधर, प्रयागराज में घंटों की मशक्कत के बाद बुलडोजरों ने मुख्य आरोपी जावेद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया। जब प्रशासन की कार्रवाई चल रही थी तो हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इसके बाद सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोज़र से तोड़ा गया। इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे।
गैंगस्टर के गाड़ी पर भविष्यवाणी
उधर, अतीक अहमद को लेकर BJP नेता बड़े दावे कर रहे हैं। bJP नेताओं की माने तो अब उत्तर प्रदेश में अपराधी बख़्शे नहीं जाएंगे। वहीं, कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक ने तो अतीक अहमद की गाड़ी को लेकर ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी। और कहा कि UP में अपराधियों पर ऐक्शन लागतार जारी है। इस दौरान अपराधियों की गाड़ी भी पलट सकती है।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर शिकंजा
दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है। पुलिस प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक ऐक्शन मोड में है। लखनऊ में भी प्रयागराज पुलिस ने अतीक़ के फ्लैट पर छापा मारा और वहां से लग्ज़री गाड़ियां जब्त की गई। वहीं यूपी पुलिस और एसटीफ़ को बड़ी कामयाबी मिली है। इस वारदात को अंजाम देने वाले कुछ शूटरों की पहचान कर ली गई है। जिन आरोपियों की पहचान हुई है उसमें अतीक़ अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है।