Punishment of Kalapani: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत यूपी की जेलों में बंद बड़े गैंगस्टरों पर ऐक्शन की तैयारी की जा रही है। इन राज्यों की जेलों में बंद कुछ गैंगस्टरों को अब अंडमान निकोबार की जेल और असम की डिब्रुगढ़ सेंट्रल जेल भेजने की सिफारिश की गई है। एनआईए और गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने इस गंभीर मसले पर चर्चा की। उसके बाद 25 गैंगस्टर की लिस्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है।
गैंगस्टरों पर ऐक्शन की तैयारी
बीच सड़क पर हत्या… जेल के अंदर गैंगवार और टारगेट पर फिल्म स्टार.. पंजाब और हरियाणा में अपना क्राइम सिंडिकेट चलाने वाले इन गैंगस्टर की पहचान यही है। जो अपनी कहानियों से लोगों में खौफ बनाना चाहते हैं। इन गैंगस्टर ने उत्तर भारत की जेलों में ऐसा आतंक फैलाया कि पुलिस प्रशासन ही सवालों के कटघरे में आ गया। लेकिन अब इन्हीं गैंगस्टर पर शिकंजा कसने की तैयारी है। इन गैंगस्टरों के प्लैन, इनके गैंग और इन पर ऐक्शन का एक उपाय है। और वो है कालापानी की सज़ा…
इसे भी पढ़ें
Tihar Jail: जेल के अंदर बन रहे हैं घातक हथियार!, महीनों चलती है गैंगवॉर साज़िश!
Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गिरेंगी और लाशें!, कई गैंग कभी भी कर सकते हैं हमला
बदलने वाला है दिल्ली NCR में गैंगस्टरों का समीकरण, जानी दुश्मनी भुलाकर लॉरेंस और जग्गू गैंग आए साथ!
Punishment of Kalapani: काला पानी की सज़ा
तिहाड़ समेत उत्तर भारत की अलग-अलग जेलों में बंद इन गैंगस्टर के साम्राज्य पर चोट पहुंचाने के लिए एनआईए ने नया और सख्त प्लैन तैयार किया है। इस लिस्ट में खुद को भारत का नंबर वन गैंगस्टर समझने वाले लॉरेंस बिश्नोई का नाम सबसे ऊपर है। जिसे अंडमान की जेल में भेजने की सिफारिश की जा रही है। लॉरेंस के अंडमान जाते ही उसके गैंग का बिखरना तय माना जा रहा है।
यानी लॉरेंस बिश्नोई को अब उस जेल में भेजने की सिफारिश की गई है। जिसे भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे खतरनाक जेल कहा जाता है। उस जेल में जाकर लॉरेंस बिश्नोई की मुस्कान गायब हो जाएगी। उसका खाना पीना मुश्किल हो जाएगा। गैंग के सदस्यों से मिलना बंद हो जाएगा। अंडमान की काली कोठरी में उसका जीना मुहाल हो जाएगा।
Punishment of Kalapani: अंडमान और असम जेल भेजने की तैयारी
एनआई की तरफ से तैयार इस लिस्ट में लॉरेंस अकेला नहीं है। लिस्ट में उस जैसे उन तमाम गैंगस्टरों के नाम हैं जो पंजाब, हरियाणा समेत भारत के कई राज्यों में अपना सिंडिकेट चला रहे हैं। इस प्लैन के मुताबिक एनआईए उत्तर भारत की जेलों में बंद में कम से कम दस से बारह गैंगस्टर को या तो अंडमान निकोबार की जेल में शिफ्ट करेगी या फिर असम की डिब्रूगढ़ सेंटल जेल में ट्रांसफर कराएगी। ताकि नई जगह और नए हालात में उनके लिए मनमानी करना नामुमकिन हो जाए। उसके बाद उनके क्राइम सिंडिकेट को आसानी से खत्म किया जा सके।
Punishment of Kalapani: 25 गैंगस्टर की लिस्ट भेजी गई
इसके लिए एनआईए ने तकरीबन 25 खूंखार कैदियों की लिस्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है और उन गैंगस्टरों के नाम की भी चर्चा की है। जिन्हें वो उत्तर भारत की जेलों से बाहर भिजवाना चाहती है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने काला पानी की जेल में सजा काटने के लिए कई चुनिंदा खतरनाक गैंगस्टर्स की लिस्ट बनाई है।
इस लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के साथ ही पंजाब की जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया, संपत नेहरा, हाशिम बाबा, अमरीक, छेनू, रोहित मोई, नीरज बवानियां दीपक बॉक्सर, योगेश टुंडा, परवेश मान, सुनील राठी, रोहित चौधरी और कौशल चौधरी जैसे खूंखार कैदियों के नाम हैं। जिनमें से कई गैंगस्टर को अंडमान की उस जेल में भेजा जा सकता है, जहां सिर्फ जेल का कानून चलता है।
इसे भी पढ़ें
जेल से ही साम्राज्य चलाने का आरोप
लॉरेंस जैसे गैंगस्टर जेलों में बैठकर अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं। जेल से ही वो किसी को धमकी भी दिलवा देते हैं। जेल से ही अवैध वसूली का कॉल भी करा देते हैं और जेल से ही किसी की भी हत्या की स्क्रिप्ट लिख देते हैं। सिद्धू मूसेवाला और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में भी यही हुआ था। इन गैंगस्टर को लेकर दावा किया जाता है कि इनका इंटरनेशनल कनेक्शन इन्हें पैसे और हथियार मुहैया कराता है।
मिट्टी में मिलने वाला है काला साम्राज्य
लॉरेंस बिश्नोई, कभी पंजाब तो कभी दिल्ली की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। कई खूंखार गैंगस्टर अब तक उत्तर भारत की अलग अलग जेलों में बंद थे। तो कई का इन जेलों से ही नेटवर्क चलाने का दावा है। गैंगस्टर अपने गुर्गों के जरिए जेल से ही नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं जिन्हें जेलों में आसानी से पैसा, फोन और गुर्गे मुहैया हो जाते थे। उ
न्हीं के बलबूते ये गैंगस्टर दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में अवैध वसूली, प्रॉपर्टी कब्जाना, धमकी देना और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते आए हैं। लेकिन अब वो दौर खत्म होने वाला है। अब जेलों से गैंगस्टरों की बादशाहत खत्म होने वाली है। लॉरेंस जैसे गैंगस्टर का काला साम्राज्य मिट्टी में मिलने वाला है।
जेलों में राजा की तरह जिंदगी जीने वाला लॉरेंस बिश्नोई और उसके काले कारोबार से जुड़े गैंगस्टर अब ऐसी जेलों में अपनी ज़िंदगी काटेंगे। जहां उन्हें ना जानने वाला कोई होगा और न ही पहचानने वाला। वो अंडर ट्रायल कैदी की तरह वहां रहेंगे लेकिन उन पर खास नज़र रखी जाएगी।